गाड़ी को बाहर से साफ करना तो बहुत आसान है लेकिन अंदर की सफाई काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप के पास है एक बढ़िया वैक्यूम क्लीनर तो यह भी आसान हो जायेगा। चुकीं अकसर लोग बहुत सारा वक्त गाड़ी में ही बिताते है — तो अच्छे स्वाथ्य के लिए यह जरुरी है सफाई सिर्फ दिखावटी न हो बल्कि वास्तविक हो। इस लेख में आप जानेंगे बेस्ट वैक्यूम क्लीनर जो आपके गाड़ी की अंदर से अच्छी सफाई कर करता है मिनटों में। सुझाये गए वैक्यूम क्लीनर 0.3 माइक्रोन तक धूलकण को तेज दबाब का इस्तेमाल कर अपने अंदर खींच लेते है और गाड़ी के अंदर की हवा को स्वथ्य बनाते है।

☼ 106W TUSA Handheld Car Vacuum Cleaner

TUSA एक भारतीय कंपनी है और यह कंपनी मुख्यतः कार के गैजेट्स बनाती है। बढ़िया कार्य संपादन की क्षमता और बनावट के कारण, इस ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर को काफी पसंद किया जाता है। सबसे सस्ता TUSA वैक्यूम क्लीनर मिल जाता है 1990 रुपए में।

106W का मोटर, हेपा फ़िल्टर, और साइक्लोनिक फ़ोर्स तकनीक के कारण, TUSA ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर अपना काम बखूबी कर पता है। इसीलिए अभी एक बढ़िया विकल्प है 2000 रुपए से कम कीमत में है।

  पोर्टेबल स्पीकर: ₹7000 - ₹10000

इसके साथ मिलते है तीन एक्सेसरीज। पहला है ब्रश नोजल, फ्लैट हेड, और एक्सटेंडेबल नोजल। इन तीन अटैचमेंट के साथ और 16 फ़ीट लम्बे पॉवर कॉर्ड के कारण, यह कार वैक्यूम क्लीनर कोने-कोने तक की सफाई में सक्षम है।

Price ₹1990 | Amazon
Features Motor: 106W | Works on 12V Power | Warranty:  Up to 2-Year | Power-Cord: 16-ft | Attachments: {Brush nozzle, Flathead, Extendable Nozzle}

 

► iGRID Car Vacuum Cleaner with Steel Filter

आईग्रिड ब्रांड के बारे में मेरी जानकारी तो कम है लेकिन इसका पोर्टेबल ड्राई वैक्यूम क्लीनर, गाड़ी की अंदर से सफाई के लिए बहुत बढ़िया है। इस वैक्यूम क्लीनर की अभी की कीमत है 1800 रुपए। लेकिन यह सिर्फ एक बार का खर्च है। इसमें दिया गया हेपा फ़िल्टर स्टेनलेस स्टील में बना है और उसे पानी से धो सकते है। इस प्रकार इस वैक्यूम क्लीनर का कोई अतिरिक्त खर्चा नहीं है। और अगर इसका सावधानी से इस्तेमाल करें और बढ़िया से समेट के रखें तो यह वर्षों चलेगा। इसके बनावट को देख कर यही अंदाजा लगाया जा सकता है।

  Women's Shaver Trimmer under ₹2000

कंपनी के अनुसार इस कार वैक्यूम क्लीनर में दमदार सक्शन सिस्टम दिया गया है जो की एक पेटेंट किया हुवा तकनीक है। इस तकनीक के साथ यह वैक्यूम क्लीनर, एक केन्दित भाग पर इतना दबाब बनता है कि छुपे और चिपके महीन से महीन धूलकण बाहर निकल कर इस वैक्यूम क्लीनर के डस्ट स्टोरेज में जमा हो जाते है। अगर गन्दगी जमा होने वाला भाग भरा हुवा भी है — तब भी सक्शन सिस्टम उतना ही असरदार रहता है। साथ ही दिया गए हेपा फ़िल्टर इतना महीन और असरदार है कि 0.3 माइक्रोन तक के धूलकण को आसानी से खींच सकता है।

IGRID Car Vacuum Cleaner in 1800 Rupees

आईग्रिड ब्रांड ने इस 2000 रुपए से कम कीमत में वैक्यूम क्लीनर को एक बढ़िया बनावट दिया है। इसे इस्तेमाल के लिए जोड़ा आसान है, इस्तेमाल करना आसान है, और इस्तेमाल के बाद फिर से सभी भाग को अलग कर पैक करना आसान है।  बारम्बार इस्तेमाल के लिए यह मशीन उपयुक्त है। इसमें कोई डस्ट बैग नहीं है। मुझे यह पसंद आया। अकसर लोग गाड़ी तो साफ रखते है लेकिन बहार गन्दी फैलते है। इस वैक्यूम क्लीनर के मोटर वाले भाग तो छोड़कर बाकि सभी भाग की पानी से सफाई कर सकते है। इस कारण इस कार वैक्यूम क्लीनर का रखररखाव का कोई खर्चा नहीं है। अगर सम्हाल के इस्तेमाल किया तो यह वर्षों का साथी है।

  Sony Car Stereo System with FM Radio and Apps Support

इस वैक्यूम क्लीनर में ब्लोअर नहीं है। और मेरे राय में उसकी जरुरत भी नहीं है। दिए गए एक्सेसरीज के साथ यह कार क्लीनर इतना असरदार है कि गाड़ी का कोना-कोना साफ करने में बस मिनटों ही लगते है। चाहे आपके आप है एक कार या फिर एक एसयूवी  या फिर एक एमयूवी, आईग्रिड कार वैक्यूम क्लीनर एक बढ़िया मशीन है – – अच्छी सफाई मिनटों में करने के लिए।

Price ₹1800 | Amazon
Build Weight: 889 Grams | Dimensions: 15×3.7×11 cm | 4-Meter cord | Indicators
Sales Box Car Vacuum Cleaner | 1×Square Brush | 1×Extension Pipe | Suction Tool | Power Chord
Feature CAPA (Certified Automotive Parts Association ) Certified | Safety Rating: CE, CCC | Pet Hair Collector | Washable Stainless Steel Filter | Only Dry Cleaning  | Square Brush to clean larger surface area | Crevice Suction Tool to reach between the seats
Capacity 150-Watt Motor | 4000 PA Suction | Power Requirement 12V DC | Power Consumption: 12.5W | Power Source : Cigarette lighter charger in car
Filter Stainless Steel Filter | Cyclone Filtration system | HEPA Filters
Performance 30 Minutes | Max Air Flow 4000 PA

 

► ResQTech Car Vacuum Cleaner

जब बहुत सारे विकल्प सामने हो तो ऐसे ब्रांड के उत्पाद को ज्यादा महत्त्व देना चाहिए जो सिर्फ एक तरह के उत्पाद बनाती है। रेस्क्यू-टेक ऐसे ही एक भारतीय ब्रांड है जो सिर्फ पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर और कार वॉशर बनाती है। इसी ब्रांड का कार वैक्यूम क्लीनर मॉडल RSQ-CV101 अभी खूब पसंद किये जा रहें है। इसकी अभी की बाजार मूल्य है सिर्फ 1499 रुपए। तो क्या यह वैक्यूम क्लीनर सच में बढ़िया है? आईये जानते है।

  स्मार्ट टीवी: ₹25000 - ₹30000

कार वैक्यूम क्लीनर में एक्सेसरीज का बड़ा महत्त्व है। ज्यादा तरह के एक्सेसरीज — एक वैक्यूम क्लीनर को ज्यादा सक्षम बनाते है गाड़ी के हर भाग की हर तरह से सफाई के लिए। रेस्क्यू-टेक ब्रांड ने सिर्फ दो एक्सेसरीज दिए है इस वैक्यूम क्लीनर के साथ। एक तरलीय गन्दी को खींचने के लिए और दूसरा सूखे धूलकण और अन्य गन्दगी को समेटने के लिए। वस्तुतः यह काफी नहीं है। मेरे राय में एक्सेसरीज कम है इस वैक्यूम क्लीनर के साथ। लेकिन कंपनी के अनुसार दिए गए एक्सेसरीज काफी है हर तरह की गन्दगी को कार के अंदर से हटाने के लिए।

यह कार वैक्यूम क्लीनर बहुउपयोगी है। यह ड्राई और वेट वैक्यूम क्लीनिंग कर सकता है। धूल कण, बालू, पालतू जानवरों के बाल, सिगरेट का राख, पानी आदि की सफाई मिनटों में कर सकता है।

एक्सेसरीज के साथ दूसरा महत्त्वपूर्ण चीज एक वैक्यूम क्लीनर में होता है उसका सक्शन कैपेसिटी यानि की वायु दबाब से खींचने की क्षमता। सक्शन क्षमता तो इस भारतीय ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर का दमदार है। सबकुछ आसानी से खींच लेता है। अगर गाड़ी के अंदर बच्चे ने पानी गिरा दिया है वह भी यह खींच सकता है। जितने सक्शन पावर की अपेक्षा थी मुझे उतना मिला। उसका असर भी दिखता है इसके इस्तेमाल के दौरान।

बढ़िया बनावट और आकर्षक डिज़ाइन: बनावट और रंग-रूप तो मैं दस में दस दूँगा। कंपनी के अनुसार, इस वैक्यूम क्लीनर के आकर्षक बनावट का राज है इसका इटैलियन डिज़ाइन। देखते ही दिल करता है कि एक बार इस्तेमाल किया जाये। रेस्क्यू-टेक ब्रांड ने डिज़ाइन में मामले में कमाल किया है। यह तो मानना पड़ेगा।

  Popcorn Makers under ₹2000

इन सब के साथ सोने पे सुहागा है दो साल की वारंटी। बहुत ही कम कंपनी दो साल की वार्रन्टी देती है एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर। दो साल वार्रन्टी का एक मायने यह भी है कि उत्पाद की गुणवत्ता बढ़िया है। कंपनी का टोल-फ्री नंबर भी है।

कुल मिला के भारतीय ब्रांड रेस्क्यू-टेक का यह सस्ता कार वैक्यूम क्लीनर, वर्तमान के कीमत के अनुसार सचमुच में काफी सस्ता है। इसका आकर-प्रकार, डिज़ाइन, खासियतें, सक्शन क्षमता, और चौबीस महीने वारंटी को एक साथ जोड़ के देखे तो काफी सस्ता मिल रहा है। बेझिझक खरीदिये इस बढ़िया पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर। अगर सही से इस्तेमाल करेंगे तो वर्षों चलेगा।

Price ₹1499 | Amazon
Feature Dry & Wet Vacuum Cleaner | Max Noise: 75 dB | Suction Capacity: 4300PA – 4500PA | Removable & Washable Nano Filter
Weight 1.5-Kg
Power 12V DC
Accessories Car Vacuum Cleaner | Liquid Suction Attachment | Crevice/Dust Suction Attachment | Instruction Manual
Warranty 24 Months | ResQTech Customer Support 1800-233-7377
  Car Vacuum Cleaners under ₹3000