कुछ ही महीनें में सर्दी का मौसम आने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार ठंड ज्यादा रह सकती है। पारा गिरावट का नया स्तर बना सकते है। वस्तुतः मौसम पर नजर रखने वाली दुनिया की सभी संस्थायें हरेक साल कहती है कि इस बार ज्यादा गर्मी पड़ेगी और ठंड इतना तक गिर सकता है। यह सब ग्लोबल वार्मिंग का के कारण है। अभी तक इंसानों ने जो बोया है वही तो काटेंगे।

आने वाले सर्दी के मौसम में दैनिक दिनचर्या का पालन कैसे हो, इसकी तैयारी के बारे में अभी से सोचना चाहिए। कौन-कौन से नए उपकरण खरीदना होगा इस पर गंभीरता से विचार होनी चाहिए। गैजेट्स शिक्षा टीम की तैयारी शुरू हो चुका है। क्योंकि हमें पता है कि हमारे वेबसाइट पर भरोसा करने वाले और सुझाये गए स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स को खरीदने वालों की एक बहुत बढ़ी तादाद है।

आने वाले सर्दी के लिए एक बढ़िया वाटर हीटर तो चाहिए ही। तो इस लेख में गैजेट्स शिक्षा टीम बता रही है बढ़िया वाटर हीटर जो उपलद्ध है 6000 से 7000 रुपए के कीमत वर्ग में। उत्पाद के चुनाव में हमने इस बात का खास ध्यान दिया है कि बनावट गुणवत्ता बहुत बढ़िया हो चाहे खासियतें कम ही क्यों न हो। सर्दी के मौसम में ज्यादा इस्तेमाल होने वाले जरुरी उपकरण की बनावट गुणवत्ता बहुत बढ़िया होनी चाहिए। क्योंकि अगर उपकरण ने काम करना बंद कर दिया तो उसको ठीक करने वाला जल्दी नहीं आने वाला। आखिर तकनीशियन भी तो एक इंसान है। उनको भी ठंड लगती है।

► 6L Racold Pronto Neo Instant Water Heater

राकोल्ड ब्रांड के बारे में शायद आप न जानते हो। यह ब्रांड 85 साल पुरानी इटालियन कंपनी Ariston Thermo Group की उपक्रम है। और यह मुख्य्तः वॉटर हीटर बनाती और बेचती है। इस ब्रांड का 6-लीटर क्षमता वाला वॉटर हीटर, जिसको डिज़ाइन इटली में किया गया है और बनाया है भारत में, अभी खूब बिक रहे है बाजार में। अभी सिर्फ 5200 रुपए कीमत है इस 6-लीटर टैंक वाले वॉटर हीटर का। यह वॉटर हीटर तुरंत पानी गर्म करता है और काफी देर तक पानी को गर्म बनाये रखता है। पानी को तेजी गर्म करने के लिए इसमें है 3000-वॉट का बहुत ज्यादा शक्तिशाली हीटिंग सिस्टम।

राकोल्ड ब्रांड ने अपने इस बढ़िया इंस्टेंट वॉटर हीटर में दिए है सुरक्षा के लगभग सारे उपाय। टैंक को हर तरह से सुरक्षित बनाया गया है। साथ ही उसे भारी उच्च दबाब को भी झेलने के योग्य बनाया गया है। दबाब के कारण टैंक से पानी का उल्टा बहाव न हो, इसको रोकने के लिए दिए गए है सुरक्षा के जरुरी उपाय। ड्राई हीटिंग और ओवर हीटिंग से बचाव के लिए भी दिए गए है जरुरी खासियतें।

इस वॉटर हीटर का हीटिंग प्रोसेस अपने आप बंद हो जायेगा पानी के पूरी तरह गर्म होने के बाद। और पानी काफी देर तक गर्म बना रहेगा। इस प्रकार हर तरह से बढ़िया है राकोल्ड ब्रांड का यह 3000-वॉट हीटिंग सिस्टम और 6-लीटर वॉटर टैंक वाला इंस्टेंट वाटर हीटर। 5000 रुपए के कीमत वर्ग में अभी यह एक बढ़िया विकल्प है।

Price 5200 Rupees
Features Instant Hot Water | Up to 2 Hours Cooling Retention | Over-Heat Protection at 55°C | Thermal Cut Off at 90°C} | High-Pressure Protection with Safety Valve | Can Work in Low Water Pressure | Designed in Italy | Made in India
Power 3000-Watt | 5-Star
Tank 6-Liter | High-Pressure Resistant {Suitable for high rise buildings and high-pressure pump applications} | Temp retention with High Density and Thick PUF Insulation | Anti-syphoning system prevents Back-flow of water
Warranty Warranty: {2-Year for Whole Unit | 5-Years for Tank} | Self Installation

 

► Venus Mega Plus Storage Water Heater

वेनस वैसे तो एक होम इलेट्रॉनिक्स ब्रांड है लेकिन ज्यादा जाना जाता है बढ़िया वाटर हीटर के लिए। वेनस के वाटर हीटर अच्छे होते है। कम बिजली खपत करते है, उसको चलना आसान होता है। साथ ही वेनस ब्रांड का सर्विस भी ठीक-ठाक है।

कस्टमर सपोर्ट: वेनस एक तमिलनाडु की कंपनी है। यह कंपनी उत्तर भारतीय इलाके में किस तरह की सर्विस देती है इसके बारे में मुझे कोई खास जानकारी नहीं है। लेकिन तमिलनाडु और आसपास के इलाके इस कंपनी का सर्विस बहुत बढ़िया है। ग्राहक सहयोग तमिल और हिंदी दो भाषा में उपलद्ध है। फोन पर ज्यादा देर तक इंतजार नहीं करना पड़ता है।

वेनस ब्रांड के कई वाटर हीटर सीरीज है उनमें अभी सबसे बढ़िया है मेगा प्लस। एक सीरीज मेगा नाम से भी है। लेकिन मैं कह रहा हूँ मेगा प्लस। मेगा प्लस सीरीज में विभिन्न वाटर टैंक क्षमता वाले तीन मॉडल बाजार में खूब पसंद किये जा रहे है। ये तीनों मॉडल है 10-लीटर, 15-लीटर, और 25-लीटर। तीनों मॉडल का पावर कैपेसिटी यानि की पानी को गर्म करने के लिए दिए गए हीटिंग सिस्टम का कैपेसिटी है 2000-वॉट। तीनों मॉडल का बाकी के सभी फीचर सामान है बस उसके पानी के टंकी की क्षमता अलग-अलग है।

Model Power Tank 35 Degree increase in the Water Temp
Mega Plus 10EV 2000-W 10-L 13 Minutes
Mega Plus 15EV 2000-W 15-L 26 Minutes
Mega Plus 25EV 2000-W 25-L 33 Minutes

 

→ बनावट, डिज़ाइन और अन्य बढ़िया फीचर: कंपनी के अनुसार वाटर हीटर के टंकी को जंग और संक्षारण से बचाने के लिए यूरोपीय तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। टंकी के अंदर पानी होने के बाबजूद जंग नहीं लगेंगे और सालोसाल तक नए बने रहेंगे। Intertek सर्टिफिकेशन यह सत्यापित करता है कि कंपनी जो कह रहीं है वह सही है।

टैंक की बनावट गुणवत्ता इतना बढ़िया है कि 1000 डिग्री सेल्सियस तक की तापमान को सह सकता है। अगर आपके घर में खारा पानी आता है उससे अभी मेगा प्लस वाटर हीटर के टंकी का कोई नुकसान नहीं होगा। वैसे मैं यह जरूर बता दूँ की बहुत सारे वाटर हीटर के टैंक, खारे पानी से जल्दी ख़राब हो जाते है। साथ ही टैंक के साथ मैगनिसिअम एनोड नाम से एक डिवाइस जोड़ा गया है जो कैथोड एक्शन के द्वारा टैंक के दीवार को संक्षारण से और ज्यादा सुरक्षित करते है।

बहुमंजिला ईमारत के ऊपरी हिस्से में पानी के प्रेशर के अनुसार काम करने के लिए इस वाटर हीटर सीरीज के सभी मॉडल में 8 बार प्रेस्सर दिया गया है।

अगर अभी भी कोई शक है तो यह बता दूँ की इस टॉप-रेटेड वाटर हीटर सीरीज के सभी मॉडल को बढ़िया बनावट गुणवत्ता के लिए ISI मार्क सर्टिफिकेट मिला है। मुझे लगता है इतना काफी है यह कहने के लिए वेनस मेगा प्लस वाटर हीटर के सभी मॉडल का बनावट दमदार है। और इसलिए वे सालों साल तक चलेंगे।

पानी गर्म होने के बाद बहुत देर तक गर्म बना रहे इसके लिए PUF इंसुलेशन का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर मुझे बहुत पसंद आया। अकसर पानी गर्म होने के बाद मैं लेट हो जाता हूँ, तब तक पानी लगभग ठंडा हो जाता है।

→ सुरक्षा के बढ़िया उपाय: ओवर हीटिंग, ड्राई हीटिंग और ओवर प्रेशर से पुरे यूनिट को सुरक्षित रखने के लिए वेनस ब्रांड ने मेगा प्लस सीरीज के सभी वाटर हीट मॉडल में जरूर सुरक्षा उपाय भी दिए।

इस प्रकार कम कीमत में होने बाबजूद, इतने अच्छे बनावट और अन्य फीचर के कारण वेनस मेगा प्लस वाटर हीटर मुझे बहुत पसंद आया। कंपनी पांच साल तक की वारंटी देती है और फ्री इंस्टालेशन भी। अब इससे ज्यादा क्या चाहिए?

Price 6500 Rupees
Features Porcelain Enamel Glass Lined Tank | IEC/EN certified by Intertek | Incoloy 800 element | Multi Function Valve | 8 BARS PRESSURE | ISI certification | Sacrificial Magnesium Anode | Thick Polyurethane Foam Insulation
Safety Backup safety device cuts off power at 90°C to prevent overheating | Automatic Thermostat | Multifunction safety valve | thermal cutout
Warranty 5 Years on Inner Tank | 2 Years on Product including heating element | Venus Water Heater Customer Care 081466-66999

Tagged in:

, ,