हेयर केयर गैजेट्स का कमाल यह है वे बालों को एक नया स्टाइल मिनटों में दे सकती है। इसीलिए आजकल के भागदौड़ वाली जिंदगी में, बालों को सेट करने का सबसे तेज और कम खर्चीला उपाय है कि घर में ही उपयोगी हेयर केयर गैजेट्स रखा जाये।

इस हेयर केयर गैजेट्स समीक्षा लेख में जानिये 1000 से 2000 रुपए के कीमत वर्ग में मिल रहे अभी सबसे बढ़िया हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, हेयर कर्लर, हेयर क्रिम्पर, हेयर ब्रश, और ऑल-इन-वन हेयर स्टाइलर सेट के बारे में। यहाँ समीक्षा किये गए सभी हेयर केयर गैजेट्स भरोसेमंद ब्रांड के उप्ताद है और अभी खूब बिक रहे है बाजार में।

☼ Ikonic Professional BLAZE Hair Dryer

आइकॉनिक ब्रांड का यह हेयर ड्रायर अभी 2000 रुपए से कम कीमत में, कुछ चुनिंदा हेयर ड्रायर मॉडल में से एक भरोसेमंद विकल्प है भारतीय बाजार में। इसकी पॉवर क्षमता है 2000W. इसमें दिए गए है स्पीड के दो स्तर और हीट के दो स्तर। इन सब खूबियों के साथ यह ​आईकॉनिक हेयर ड्रायर बालों को तेजी से सूखने में बहुत सक्षम है। इसके साथ मिलते है दो नोज़ल।

वैसे तो हेयर ड्रायर के कूल शॉट का उतना इस्तेमाल नहीं है। वस्तुतः स्टाइल किये बालों को सेट करने के लिए कूल शॉट का इस्तेमाल होता है। इस आईकॉनिक प्रोफेशनल हेयर ड्रायर में कूल शॉट के फीचर नहीं है।

  Women's Shaver Trimmer under ₹2000

तो क्या आइकॉनिक ब्रांड के इस 2000 वॉट पॉवर क्षमता वाले हेयर ड्रायर को खरीदना चाहिए? इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई है हमारे वीडियो प्रेजेंटेशन में।

Price ₹1700 | Amazon
Features Power: 2000W | Speed Levels: 2 | Heat Levels: 2 | Power Cord: 1.8-Meter | Warranty: 1-Year

 

► Havells HC4031 Chopstick Hair Curler

हावेल्स ब्रांड काफी तेजी से हेयर केयर मार्किट में अपने पैर जमा रही है। इस बात का सबूत है इस ब्रांड के बेस्ट-सेल्लिंग हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, हेयर कर्लर, और हेयर स्टायलर। बालों में समुद्र के लहरों सरीखा घुमाव यानि की कर्ल देने के लिए, 1200 रुपए में मिल रहे यह हावेल्स चॉपस्टिक हेयर कर्लर अभी खूब बिक रहे है ऑनलाइन बाजार में।

Havells Chopstick Hair Curler HC4031

इस चॉपस्टिक हेयर कर्लर की बनावट गोल नहीं, आयताकार है। यह 7-एमएम चौड़ा है और 10-एमएम मोटा है। इस्तेमाल में यह बालों से चिपके नहीं, इसीलिए इसके ऊपर है सिरेमिक कोटिंग। साथ ही इसके टॉप पर है ऊष्मारोधी यानि की हीट रेसिस्टेंट प्लास्टिक कैप ताकि इस्तेमाल में यह सुरक्षित हो। इस हेयर कर्लर का अधिकतम तापमान है सिर्फ 190°C. बढ़िया बनावट के अलावे इस हेयर कर्लर का तेजी गर्म हो कर तैयार हो जाना इसकी सबसे बढ़ी खासियत है। इसके लिए इसमें है पीटीसी हीटिंग एलिमेंट।

  Best Epilators under 5000 Rupees

जो लोग इस हेयर कर्लर को कई महीनों से लगातार इस्तेमाल कर रहे है, उनके अनुसार यह काफी बढ़िया है। बालों को बिना नुकसान किये यह हावेल्स चॉपस्टिक हेयर कर्लर, बालों में सुन्दर, छोटे-छोटे लट बनाते है। साथ ही बाजार में इसका कोई दमदार विकल्प नहीं है। बाजार में और कोई दूसरा ब्रांडेड चॉपस्टिक हेयर कर्लर नहीं है। इसीलिए यह हावेल्स  चॉपस्टिक हेयर कर्लर बेस्ट है अभी।

Price 1200 Rupees
Features Fast Heating | Ready for Use in 60-Seconds | High Performance | 2-Years Guarantee
Curler Rod 7×10-mm | Ceramic Coating | Cool Insulated Tip | Max Temp: 190°C
Build 1.8-Meter Power Cord | LED Indicator | 25W Power Consumption | Hanging Loop | Weight: 317-Grams | Built-in Safety Stand

 

► Philips BHS386 Ionic Straightener

फिलिप्स ब्रांड का यह हेयर स्ट्रेटनर — 2000 रुपए से कम कीमत में मिल रहा सभी हेयर स्ट्रेटनर में से एक बढ़िया विकल्प है। इसे इस्तेमाल करने वालों के अनुसार, यह एक मस्ट बाय हेयर केयर गैजेट है। इस फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर के हीटिंग प्लेट बड़े आकर के है जिसके कारण बालों को आयरन करने में कम वक्त लगता है। इसकी अधिकतम तापमान है 210°C और जरूरत के अनुसार उपयुक्त तापमान चुनने के लिए है दो टेम्परेचर लेवल। साथ ही इसका पॉवर कॉर्ड लम्बा है, करीब 1.6-मीटर। गर्म होकर तैयार होने में यह हेयर स्ट्रेटनर लेता है सिर्फ 60 सेकंड।

Philips BHS386 Kera Shine Straightener

बालों को बिना नुकसान पहुँचाये आयरन करने के लिए, इस ​हेयर स्ट्रेटनर के बड़े आकर वाले हीटिंग प्लेट पर है केराटिन सिरेमिक लेप। इस कोटिंग के कारण दोनों तरफ के हीटिंग प्लेट सिल्की सॉफ्ट है जो बालों पर बड़े आसानी से फिसलते है। साथ इस  ​हेयर स्ट्रेटनर में है आयोनिक टेक्नोलॉजी आयोनिक कंडीशनिंग के लिए। आयोनिक कंडीशनिंग में नेगटिव चार्ज वाले आयोन के द्वारा उलझे लटों वाले बालों को सीधा करने में काफी मदद मिलती है।

  Hair Straighteners under ₹5000

इस प्रकार बढ़िया बनावट और अच्छी खासियतों के कारण फिलिप्स BHS386 सही कीमत में एक बढ़िया हेयर स्ट्रेटनर है। कम समय में, सुरक्षित ढंग से बालों के शृंगार में यह हेयर केयर गैजेट आपकी खूब मदद करेगा।

Price 1900 Rupees
Features Max Temp: 210°C | 2 Temp Levels: {OFF, 190°C, 210°C} | Ionic Care | Swivel Cord | Plate Lock | Storage Hook | Ready to use in 60 seconds | 2-Years Warranty | Worldwide voltage support
Build Plate: 29×90 mm | Plates with Keratin Ceramic Coating | 1.6-meter power cord

 

► Philips HP8643 Styling Kit with Straightener & Dryer

अगर आप पहली बार हेयर केयर गैजेट्स खरीद रहे है तो शुरुवात कीजिये हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर से। बालों को धोने के बाद तेजी से सुखाने के लिए हेयर ड्रायर, और सूखे बालों को सीधा करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर। उसके बाद ही आप बालों एक खास स्टाइल में सेट कर सकते है।

Philips HP8643 Styling Kit with Hair Straightener and Hair Dryer

हेयर स्ट्रेटनर और ड्रायर वाले फिलिप्स HP8643 अभी सबसे ज्यादा पसंद किया स्टाइलिंग किट है 2000 रुपए से कम कीमत में। मुझे भी यह बहुत पसंद आया। आप इससे शुरुवात कर सकते है। इलेक्ट्रिक गैजेट का सही से इस्तेमाल न करना बालों के लिए काफी नुक़सानदेह हो सकता है। इसीलिए ज्यादा खर्च करके भी भरोसेमंद ब्रांड के ही हेयर केयर गैजेट खरीदने चाहिए। फिलिप्स से ज्यादा विश्वसनीय ब्रांड और कौन हो सकता है?

फिलिप्स HP8643 स्टाइलिंग किट में शामिल हेयर ड्रायर की अधिकतम तापमान है 1000W. इससे निकलने वाले गर्म हवा का एक बड़ा झोंका सीधे बालों तक न पहुंचे, इसीलिए इस ड्रायर के मुँह में है छोटे झरोखें। इस कारण पहली बार भी इस्तेमाल करने वाले भी इस फिलिप्स ड्रायर का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे बिना अपने बालों को नुकसान पहुँचाये। फिलिप्स ब्रांड ने इस हेयर ड्रायर में दिए है तापमान के दो स्तर – मध्यम और अधिकतम।

  Epilators: ₹5000 - ₹10000

वहीं फिलिप्स HP8643 स्टाइलिंग किट में शामिल हेयर स्ट्रेटनर की अधिकतम तापमान है 210°C. चौड़े और लंबे प्लेट वाला यह फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर काफी तेजी से बालों को सीधा करते है। हीटिंग प्लेट पर सिरेमिक कोटिंग के कारण यह बालों से चिपकते नहीं है और इसीलिए बालों का नुकसान नहीं करते।  ऐसे हेयर स्ट्रेटनर कभी न खरीदें जिसमें सिरेमिक कोटिंग वाले हीटिंग प्लेट नहीं है।

Price 1500 Rupees
Features 2-Years Warranty | Fast Heating | Ready Use in 60 Seconds | Rubberized Hanging Hook
Hair Dryer Max Temp: 1000W | 2 Temp Levels | 1.8-meter Cord Length | Narrow Concentrator
Hair Straightener Max Temp: 210°C | 1.8-meter Cord Length | Ceramic Coated Heating Plates | Universal Voltage Support

 

► Philips HP8302 Essential Selfie Straightener

बालों को एक स्टाइल देने के लिए उसे पहले सीधा करना होता है। और बालों को सीधा करने वाले आयरन को कहते है हेयर स्ट्रेटनेर।  फिलिप्स ब्रांड का हेयर स्ट्रेटनेर मॉडल HP8302 अपने बढ़िया बनावट और अच्छे हेयर केयर फीचर के कारण अभी खूब बिक रहे है। इसकी अधिकतम तापमान है 210°C, वहीं इस्तेमाल के लिए तैयार होने में इसे चाहिए करीब-करब 60-सेकंड। इसके हीटिंग प्लेट से बाल चिपके नहीं इसके लिए दोनों तरफ के प्लेट पर है बढ़िया क्वालिटी का सिरेमिक कोटिंग। फिलिप्स ब्रांड के अनुसार सिल्की स्मूथ प्लेट — बालों को तापमान के नुकसान से बचाते हुवे सही से बालों को सीधा करते है।

Philips HP8302 Selfie Hair Straightener

1100 रुपए में मिल रहे यह फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनेर मॉडल और किसी एक ऊँचे कीमत में मिल रहे फिलिप्स ब्रांड के दूसरे हेयर स्ट्रेटनेर मॉडल में कोई खास अन्तर नहीं है। अंतर है तो बस अधिकतम तापमान का, हीटिंग प्लेट की लम्बाई और चौड़ाई का, और तापमान  नियंत्रण  करने की खासियत होना या न होना। इसीलिए एक सही  हेयर स्ट्रेटनेर कौन सा होगा आपके लिए, यह आप तय कीजिये आपने जरुरत के अनुसार।  क्योंकि 1100 रुपए वाले इस फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनेर और 2500 रुपए में मिल रहे किस दूसरे फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनेर के द्वारा अंततः एक ही परिणाम मिलेंगे, वह है आपके सीधे, सुलझे, सुन्दर बाल।

Price 1100 Rupees
Features Max Temp: 210°C | Read to Use in 60 Seconds | Silky smooth plates and less heat exposure | Universal Voltage Support | 2-Years Warranty
Build Heating Plate: 19×85 mm | Ceramic Coated Plates | 1.6-Meter Swivel Power-Cord | Power Light Indicator | Weight: 285-Grams

 

► Vega Ease Curl with 25-mm Barrel {VHCH-02}

लटों वाले बालों की खूबसूरती कमाल की होती है। ख़ासकर बालों का ऐसा शृंगार सबकी नजर खींचते है जिसमें सामने के दो लट गालों को छूते होते हो। सीधे बालों में लट बनाने के लिए आते है हेयर कर्लर। 25-एमएम की लम्बाई वाले बैरल के साथ वेगा ब्रांड का इजी कर्लर अभी खूब पसंद किये जा रहा है बाजार में। इस हेयर कर्लर की अधिकतम तापमान है 200°C. इसमें है ऑन/ऑफ करने के स्विच और पॉवर इंडिकेटर भी। साथ ही वेगा ब्रांड देती है इस खूब बिकने वाले कर्लर पर 24 महीने की वारंटी।

Vega Ease Curl with 25mm Barrel

वेगा एक जाना माना, भरोसेमंद नाम है बाजार में। यह ब्रांड मुख्यतः ब्यूटी केयर और हेयर केयर उत्पाद बनाती है महिलाओं के लिए। वेगा का यह इजी कर्लर एक लम्बे बैरल के कारण तेजी से बालों में लट बनाते है। इस इजी कर्लर के द्वारा सामने सिर्फ दो लम्बे लट बनाने में बस कुछ ही मिनट लगेंगे। बैरल पर सेरामिक लैप किया गया है ताकि इस्तेमाल के दौरान बालों को नुकसान न पहुंचे।

  हेयर ड्रायर: ₹500 - ₹1000

कुल मिल के हर तरह से बढ़िया है वेगा ब्रांड यह इजी कर्लर। फिलिप्स जैसे बड़े ब्रांड के हेयर कर्लर ज्यादा महंगे है साथ ही उसके बैरल भी छोटे होते है। अतः ऐसे में बढ़िया बनावट और एक 25-एमएम लम्बे बैरल के कारण वेगा VHCH-02 एक बढ़िया हेयर स्टायलर है एक वाजिब कीमत में।

Price 1100 Rupees
Features Max Temp: 200°C | 45W Power Consumption | 2-Years Warranty
Build 25-mm Barrel | Chrome Plates with Ceramic Coating | On/Off Button | Power Indicator | Swivel Cord | Built-in Clamp to hold the hair and create thick curls | Cool tip

 

► 1600W Havells HD3171 Hair Dryer

हेयर ड्रायर की पॉवर कैपेसिटी जीतनी ज्यादा होती है, वह हेयर ड्रायर उतना असरदार होता है बालों को सूखाने में। इसे मद्देनजर हमारी टीम को पसंद आया 1600W पॉवर कैपेसिटी वाला हैवेल्स का हेयर ड्रायर मॉडल HD3171. इसमें सबकुछ बढ़िया है। लेकिन इसमें आयोनिक कंडीशनिंग की खासियत नहीं है। आयोनिक कंडीशनिंग में निगेटिव आयन्स का इस्तेमाल कर उलझे लटों बालों को सुलझाया जाता है।

Havells HD3171 Hair Dryer 1600-Watt

हैवेल्स HD3171 हेयर ड्रायर में आप तापमान सेट कर सकते है। इसमें दिए गए है तापमान के चार स्तर: 0-ऑफ, 1-कोल्ड, 2-वार्म, 3-हॉट। वार्म मोड में यह हेयर ड्रायर बालों से नमी को बाहर करेगा। हॉट मोड में बालों को पूरी तरह से सुखायेगा। कोल्ड मोड में इस हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कीजिये, अपने बाल को दिए नए स्टाइल को सेट करने के लिए। इस हेयर ड्रायर के साथ एक कॉन्सेंट्रेटर भी मिलता है, बालों को छोटे-छोटे भाग में बाँट कर अच्छे से सूखाने के लिए।

  Hair Straighteners under ₹3000

इस बात में कोई शक-सुवह नहीं की परफॉरमेंस अब्बल है इस हैवेल्स हेयर ड्रायर का। लेकिन इसकी डिज़ाइन इसके परफॉरमेंस से भी ज्यादा बढ़िया है। आप खुद ही देख सकते है कि कितना आकर्षक है यह हेयर ड्रायर।

Price 1190 Rupees
Features 1600W Heating System | 3 Heat Levels | Cold Air Shot | Over-Heat Protection
Build 1.8-Meter Power Cord | Concentrator Included | Hanging Loop | Foldable | Weight: 356-Grams

Tagged in: