इस लेख के द्वारा गैजेट्स शिक्षा टीम प्रस्तुत कर रही है पांच सबसे बढ़िया टेबल फैन जो की इस साल के गर्मी के मौसम के लिए काफी उपयुक्त है। इस सभी टेबल फैन की बनावट अभिनव है, अनोखा है। चाहे आप इससे दूर ही क्यों न बैठे हो फिर भी हवा की ठंडक आप तक पहुंचेगी।  ये सभी टेबल फैन 2000 रुपए से कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। इन सभी ब्रांडेड फैन का चुनाव, तीन बड़ी कसौटी के आधार पर किया गया है : –

  • बिजली का खपत
  • चलने के दौरान आवाज ​करना
  • हवा देने की क्षमता

► 55W Bajaj Elite Neo Table Fan

बजाज और ऊषा ब्रांड का बड़ा नाम है टेबल फैन के लिए। 2000 रुपए से कम कीमत अभी एक बढ़िया फैन है बजाज ब्रांड का। बजाज एलीट नियो टेबल फैन की अभी की कीमत है सिर्फ 1790 रुपए। यह तीन पंखों वाला टेबल फैन है। और इसके एक पंखे की लम्बाई है 400-एमएम।

बजाज ब्रांड ने दिया है इस एलीट टेबल फैन को 55-वॉट का दमदार मोटर। और मोटर में है कॉपर वायरिंग। अतः मोटर में बहुत दम है लेकिन पॉवर खपत काफी कम है। 55-वॉट का मोटर अपने फुल कैपेसिटी में, ब्लेड सेट को 1300 बार घुमा सकता है 1-मिनट में। साथ ही तीनों पंखे — हवाई जहाज के पंखों के तरह मुड़े हुवे है। तो दमदार मोटर और खास तरह से मुड़े हुवे पंखे देते है भरपूर हवा काफी दूर तक।

  Sandwich Makers under ₹2000

इस बजाज फैन के हवा में आपको काफी आराम मिलेगा क्योंकि यह शोर नहीं करता चलने के दौरान। साथ ही इसमें दाएं-बाएं अपने आप घूमने की भी सुविधा दी गई है। बारह, पंद्रह घंटे इसे लगातार चलाईये, कोई दिक्कत नहीं।

Price 1790 Rupees
Features Auto Left-Right Swing | Silent Operation | Powerful Motor | Low Power Consumption | 400-MM Aerodynamically Balanced Blade | High Air Thrust
Motor 55-Watt | 100% Copper Coil | 1300 RPM
Build Aluminium Blade Guard | ABS Plastic Body | 3 Speed Buttons | Plastic Blades

 

► 55W Bajaj Midea Table Fan {BT-07}

करीब 80 साल पुराने बजाज ब्रांड को किसी तरह की पहचान की आवश्यकता नहीं है। इसके इलेट्रॉनिक्स उत्पाद खाफी अच्छे होते है और सालो साल चलते है। खासकर के फैन के लिए, चाहे वो एक टेबल फैन हो या सीलिंग फैन, बजाज एक भरोसेमंद नाम है। इस इलेट्रॉनिक्स ब्रांड के सर्विस सेंटर छोटे बड़े लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है। इस कारण बजाज इलेट्रॉनिक्स के उत्पाद को प्रमुखता देना एक सही निर्णय होगा अगर आप एक छोटे शहर से आते है।

करीब 2000 रुपए की कीमत में यह बजाज टेबल फैन एक अच्छा विकल्प है। यह कम बिजली खाती है पर काफी हवा देती है। साथ की चलने के दौरान बहुत कम आवाज करती है। इस कारण इसको चला कर सोने में काफी आनंद आता है। यह बजाज फैन, आपके नींद के दौरान काफी सुकून देगा।

Bajaj Midea BT 07 3-Blade Table Fan

इस टेबल फैन को बनाने में बढ़िया गुणवत्ता वाले, टिकाऊ प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसीलिए यह काफी हल्का है पर मजबूत — और यह सालों साल तक चलेगा। इसकी मोटर कम बिजली खपत करने वाला, 55 वाट की क्षमता का है। फिर भी इसका आरपीएम बहुत ही बेहतरीन है, करीब 1300।

तीन पंखे वाला यह बजाज फैन तीन गति ( 0 1 2 3 ) पर चल सकता है। बाबजूद इस बात के की बजाज इलेट्रॉनिक उत्पाद की गुणवत्ता अति उत्तम होती है, इस टेबल फैन पर दिया गया है दो साल की वार्रन्टी।

  Air Conditioners under ₹40000

पूरी तरह से इस बजाज टेबल फैन को आंकने बाद मैं यह जरूर कह सकता हु कि — 2000 रुपए में यह निसंदेह ही एक बेहतरीन उत्पाद है। हर तरह से यह टेबल फैन उपयुक्त है। अगर आपके मन में इसके गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की आशंका है तो यह फिर से बता दूं की 2 साल की वार्रन्टी की सुरक्षा तो है ही।

​कीमत 2000 रुपए
​पॉवर 55 वाट
​आरपीएम 1300
स्वीप 400 mm
एयर डिलीवरी 75 CMM
​वारंटी 2 ​साल
खासियत ​साइलेंट ऑपरेशन,  Acrylic Blade, वोल्टेज प्रोटेक्शन
बजाज कस्टमर केयर 1800-102-5963, consumercare@bajajelectricals.com

 

► 55W Usha Maxx Air Table Fan

ब्रांड ऊषा भी उतना ही घरेलु नाम है जितना की बजाज। लेकिन ऊषा ब्रांड मुख्यतः जाना जाता है बढ़िया, टिकाऊ सिलाई मशीन के लिए। हाल के वर्षों में इस भरोसेमंद भारतीय ब्रांड ने एक मजबूत पहचान बनाई है एक सामान्य इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड के रूप में। खासकर जब बात आती है फैन की, ऊषा ब्रांड, आज पांच सबसे बढ़िया ब्रांड में से एक है।

वैसे तो उषा टेबल फैन के बहुत सारे मॉडल बाजार में उपलब्ध है लेकिन उनमें से सबसे बढ़िया है यह मॉडल – मैक्स एयर। यह एक सामान्य सा टेबल फैन है लेकिन काफी खूबसूरत दिखता है। ऊषा ब्रांड ने इस टेबल फैन को बहुत सारे रंग में उतारा है। उनसब में सबसे बढ़िया है वह मॉडल जो ऊजला रंग में आता है। आपके घर में दीवारों पर कोई भी रंग हो, ऊजला रंग में ऊषा मैक्स एयर टेबल फैन बेमेल नहीं दिखेगा।

Usha Maxx Air 400mm 3 Blade Table Fan

इस ऊषा फैन की तकनीकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है। इसमें दिया गया है मोटर ओवर हीट की सुरक्षा। यह काफी उपयोगी है और फैन के अंदर के वायरिंग, कंडेंसर, एवं क्वालस को सुरक्षित रखता है। खास करके छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में जहां घर में बिजली की वायरिंग रहता है बिना किसी पुख्ता सुरक्षा के, इस तरह के सुरक्षा उपाय काफी अवश्य है। इसके अलाबे, इस टेबल फैन के पंखे एयरोडायनामिक डिज़ाइन में आते है। इस कारण कम गति में भी यह काफी हवा देती है।

जहातक इस टेबल फैन की तकनिकी क्षमता की बात है, यह सर्वोत्तम तो नहीं है लेकिन उत्तम जरूर है। इस फैन का मोटर बढ़िया है और कॉपर वाइंडिंग के साथ आता है। सुरक्षा के जो उपाय दिए गये है वो तो मैं ऊपर बता ही चुका हूँ।

  Refrigerators under ₹50000

यह ऊषा टेबल फैन, चलने के दौरान काफी कम आवाज करती है। अतः आप इसके ठंडी हवा में गहरी नींद ले सकते है। अंततः यह भी बताता चालु की उपलब्ध सारे टेबल फैन में से, इस ऊषा टेबल फैन को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस प्रकार इसको ना कहने का कोई गुंजाईश नहीं बचता है।

​कीमत 2000 रुपए
​पॉवर 55 वाट
​आरपीएम 1280
स्वीप 400 mm
एयर डिलीवरी 67 CMM
​वारंटी 2 ​साल
खासियत ​साइलेंट ऑपरेशन,  Aerodynamic polypropylene (PP) blades, ओवर हीट प्रोटेक्शन
उषा कस्टमर केयर 1800-1033-111

 

► 50W Havells Swing LX Table Fan

भारतीय इलेट्रॉनिक बाजार में सबसे बड़ा ब्रांड है हावेल्स। यह कंपनी सबकुछ बनाती है। वायर, स्विच, इलेक्ट्रिसिटी के वितरण एवं सुरक्षा के कॉम्पोनेन्ट, घर में इस्तेमाल होने वाले इलेट्रॉनिक्स उत्पाद, किचन इलेट्रॉनिक्स, वस्तुतः जो भी आप सोच सकते है इलेट्रॉनिक्स में – लगभग सब बनाती है यह भारतीय ब्रांड। 60 साल पुरानी यह कंपनी एक बहुत ही भरोसेमंद ब्रांड है।

फैन बाजार में, वैसे तो हावेल्स सबसे बड़ा ब्रांड नहीं है लेकिन यह पांच सबसे बड़े ब्रांड में शामिल जरूर है। हावेल्स का सबसे बड़ा फैन ब्रांड ना होना — जुड़ा है इसके उप्ताद के कीमत से। बाजाज, क्रोम्पटन, ऊषा जैसे ब्रांड की तुलना में हावेल्स के उत्पाद महंगे होते है। क्योंकि उसकी गुणवत्ता अच्छी होती है।

Havells Swing LX 3 Blade Table Fan

मुझे तो हावेल्स के उत्पाद पर काफी भरोसा है। चाहे टेबल फैन हो या सीलिंग फैन, ओरिएंट के बाद मुझे सबसे ज्यादा भरोसा है हावेल्स पर। मेरे घर और ऑफिस में ज्यादातर इलेट्रॉनिक्स उत्पाद पर या तो हावेल्स का नाम है या फिर बजाज का।

तकनिकी गुणवत्ता के आधार पर हावेल्स स्विंग एलएक्स टेबल फैन काफी बढ़िया है। अगर आपके के इलाके में बिजली की समस्या है तो ऊपर बताये गए बजाज और ऊषा टेबल फैन से बढ़िया होगा यह हावेल्स टेबल फैन। इस टेबल फैन को काफी सुरक्षित बनाया गया है थर्मल ओवरलोड प्रोटेक्शन के द्वारा, जो की इस फैन के सर्किट, कंडेंसर एवं क्वायल को सुरक्षित रखता है हाई वोल्टेज फ्लक्चुएशन के दौरान भी।

  पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर: ₹1000 - 1500

जहा तक बात है बिजली बचाने की, इस टेबल फैन की उच्च गुणवत्ता वाला मोटर सिर्फ 50 वाट की ऊर्जा खपत करती है। लेकिन इसका आरपीएम अधिक है इसीलिए हवा देने की क्षमता भी अधिक है ऊपर बताये गए दो टेबल फैन की तुलना में।

​कीमत 1950 रुपए
​पॉवर 50 वाट
​आरपीएम 1350
स्वीप 400 mm
एयर डिलीवरी 72 CMM
​वारंटी 2 ​साल
खासियत ​Jerk free oscillation, tilting, and oscillation, ​हाई वोल्टेज प्रोटेक्शन
हावेल्स कस्टमर केयर 1800-103-1313

 

► 53W Orient Electric Desk Table Fan {25 & 26}

खास कर के फैन के लिए, भारतीय बाजार में सबसे बढ़िया ब्रांड है ओरिएंट। इस कंपनी के फैन सर्वोत्तम तकनीक के कारण कम बिजली खपत करते है,  कम आवाज करते है लेकिन ज्यादा हवा देते है। जानकारी के लिए मैं यह भी बता दू की अभी सबसे बढ़िया फैन, जो बाजार में उपलब्ध है, वह है ओरिएंट ऐरो क़्वायट। आप इस फैन का रिव्यु यहाँ पढ़ सकते है।

ओरिएंट ने डेस्क सीरीज के तहत कई सारे टेबल फैन मॉडल को बाजार में उतरे है। जो विभिन्न मोटर क्षमता और आरपीएम गति के साथ आता है। लेकिन उन सब में सबसे बढ़िया है – मॉडल 25 एवं 26। दोनों टेबल फैन मॉडल की कीमत लगभग 2000 रुपए है और आरपीएम 1330। दोनों में दिया गया है — एक बढ़िया, सालों साल तक चलने वाले मोटर।

Orient DESK 25 26 3 Blade Table Fan

दोनों फैन में सर्किट को, हाई वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाने के लिए कोई खास सुरक्षा के उपाय तो नहीं दिए गए है लेकिन बॉडी को जंग और पर्यावरण्य खतरों से बचाने के लिए, एक खास पेंट के इस्तेमाल किया गया है। चूकि मुझे ओरिएंट फैन में दिए गए मोटर की गुणवत्ता पर काफी भरोसा है, आतंरिक सर्किट के सुरक्षा के खास उपाय न होना ज्यादा नहीं अखरता।

  Portable Wireless Speaker: ₹1500 - ₹2000

ओरिएंट के इस दोनों बढ़िया टेबल फैन की रंग रूप काफी बढ़िया है। डेलिवरी के बाद आप इसे आसानी से जोड़ सकते और तुरंत इस्तेमाल में ला सकते है। अगर कोई दिक्कत आ जाये तो आप ओरिएंट सर्विस को घर भी बुला सकते है। ओरिएंट दो साल के वारंटी देती है अपने सारे फैन मॉडल्स पर।

​कीमत 2000 रुपए
​पॉवर 53 वाट
​आरपीएम 1330
​वारंटी 2 ​साल
खासियत ​Extra protection against corrosion, aerodynamically designed resin blades, 90 Degree Oscillation
ओरिएंट कस्टमर केयर 1800-103-7574

 

► 40W V-Guard Lap Breeze Personal Table Fan

इस टेबल फैन रिव्यु में, पांचवा सबसे बढ़िया टेबल फैन की स्थान के लिए, मैं ने एक क्रॉम्पटन टेबल फैन को चुना था, लेकिन इस वि – गार्ड टेबल फैन ने अपना स्थान बना लिया। वह भी एक बढ़िया डिज़ाइन नहीं होने के बाबजूद। वस्तुतः इस फैन की बिजली खपत बहुत ही कम है। लेकिन इसके पंखे की आरपीएम बहुत बढ़िया है। साथ ही यह काफी कम आवाज करती है चलने के दौरान।

अगर आप एक बढ़िया टेबल फैन खोज रहे है जिसको नजदीक रखा जा सके हवा देने के लिए, तो यह वि – गार्ड फैन काफी उपयुक्त होगा। एक पोर्टेबल फैन के रूप में यह एक बढ़िया विकल्प है भारतीय बाजार में।

V-Guard Lap Breeze 3 Blade Table Fan

यह एक सामान्य सा ही फैन है। इसकी बॉडी को उच्च गुणवत्ता वाले प्लास्टिक से बनाया गया है। इस कारण यह काफी हल्का भी है। अतः इसको एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान है। इसके मोटर को सिर्फ 40 वाट की ऊर्जा चाहिए — करीब 1200 आरपीएम की गति, पंखों को देने के लिए।

  जल शोधक: ₹3000 - ₹5000

मुझे तो इस फैन का डिज़ाइन उतना नहीं भाया। लेकिन मेरे सहयोगियों ने इस  वि – गार्ड टेबल फैन के डिज़ाइन को खूब सराहा है। अतः इस फैन का डिज़ाइन कितना बढ़िया है इसका निर्णय मैं आप पे छोड़ता हूँ। लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा की, 1900 रुपए के कीमत में यह टेबल फैन, दो साल की वार्रन्टी और अपनी तकनिकी गुणवत्ता के कारण एक बढ़िया विकल्प जरूर है।

​कीमत 1900 रुपए
​पॉवर 40 वाट
स्वीप 250 mm
​आरपीएम 1200
​वारंटी 1 ​साल
खासियत ​Built-in safety switch protection, Three speed and 2 hour timer
वि – गार्ड कस्टमर केयर 1800-103-1300, 1800-180-1300, customercare@vguard.in

Tagged in:

, ,