सैंडविच बनाने की मशीन यानि की सैंडविच मेकर दो तरह के होते है – सैंडविच ग्रिलर और सैंडविच टोस्टर। सैंडविच ग्रिलर में एक भरे हुवे सैंडविच को दो गर्म प्लेट के बीच में रख कर जोर से दबाते है। वहीं सैंडविच टोस्टर में ब्रेड की सिकाई, उसके लाइट ब्राउन कलर होने तक की जाती है। उसके बाद दो या फिर चार ब्रेड के बीच में पसंद की भराई यानि की फिलिंग कर खाते है।

इस सैंडविच समीक्षा लेख में जानेंगे सैंडविच ग्रिलर और सैंडविच टोस्टर, दोनों तरह के सैंडविच मेकर के बारे में। यहाँ समीक्षा किये गए सभी सैंडविच मेकर 1000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे है, और बाजार में अभी सबसे बढ़िया विकल्प है।

☼ 800W V-Guard VST80 Sandwich Maker

1000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध कुछ चुनिंदा एवं अच्छे सैंडविच मेकर में से एक है यह वी-गार्ड ब्रांड का सैंडविच मेकर। वी-गार्ड वही वोल्टेज स्टेबलाइजर वाली कंपनी है।

V-Guard VST80 2 Slice Sandwich Maker

वी-गार्ड ब्रांड का उत्पाद होना चाहिए इस बात का भरोसा दिलाना है कि यह सैंडविच मेकर टिकेगा वर्षों। 800 वॉट की पावर कैपेसिटी के कारण इसमें सैंडविच फटाफट बनते हैं। सैंडविच बनने के बाद इसको साफ करना आसन है, क्योकि दोनो तरफ के प्लेट पर है नॉन-स्टिक कोटिंग। तो दोनों तरफ कुछ चिपकता नहीं, सैंडविच ग्रिल करने के बाद। पॉवर ऑन और रेडी टू यूज संकेत बत्ती दिया गया है, आपको यह बताने के लिए की आपका V-गार्ड सैंडविच मेकर इस्तेमाल के लिए तैयार है।

  Roti Makers under ₹5000

जैसा यह सैंडविच मेकर है, ​वैसा दूसरे ब्रांड के सैंडविच मेकर है मार्किट में। फिर सैंडविच मेकर मॉडल VST80 में क्या खास है? यह वि-गार्ड ब्रांड का उत्पाद है। तो इस पर ज्यादा भरोसा है।

Price ₹1000 → Amazon
Features 800W | Non-Stick Plates | Power-On Indicator | Read-use Indicator | Power Cord: 1.5-mter | Warranty: 1-Year

 

☼ 750W Agaro ELITE Sandwich Maker

अगारो ब्रांड का यह 750-वॉट क्षमता वाला सैंडविच मेकर मॉडल खूब बिक रहा है ऑनलाइन बाजार में। जो इसे इस्तेमाल कर रहे है, इसकी तारीफ की है।

Agaro 750W Sandwich Maker

यह सैंडविच मेकर पहले प्री -हीट होता है। रेड पॉवर इंडिकेटर ऑन होता है तब। वहीं ग्रीन लाइट ऑन होने का मतलब है कि यह ग्रिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही ओवरहीट से सुरक्षित रहने के लिए इस सैंडविच मेकर में दिए गए है ओवर-हीट प्रोटेक्शन।

  Microwave Ovens under ₹12000

बनावट काफी बढ़िया है इस अगरो सैंडविच मेकर का। ग्रिल करने वाले प्लेट पर है नॉन-स्टिक कोटिंग और वे अच्छी गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम में बने है। नॉन-स्टिक कोटिंग के कारण इस सैंडविच मेकर पर सैंडविच बनाना, बनाने के बाद साफ़ करना काफी आसान है।

Price ₹900 | Amazon
Features 750W | Non-Stick Aluminium Grill Plates | Cool-Touch Handle with Safety Lock | Power Indicator | 1-Meter Power Cord

 

► 800W Prestige PGMFB Sandwich Toaster

एक सैंडविच मेकर का हीटिंग प्लेट बड़ा होना चाहिए और पॉवर क्षमता ज्यादा होनी चाहिए। अभी 1000 रुपए से कम कीमत में सबसे ज्यादा पॉवर क्षमता वाला सैंडविच मेकर है प्रेस्टीज ब्रांड का। इस 800-वॉट पॉवर क्षमता वाले प्रेस्टीज सैंडविच मेकर में है नॉन-स्टिक यानि की नहीं चिपकने वाले हीटिंग प्लेट। इसीलिए इस सैंडविच को इस्तेमाल के बाद साफ़ करना बहुत आसान होगा। इस्तेमाल के बाद बस इसे एक सूखे कपड़े से पोंछ देना है।

Prestige PSMFB 800-Watt Sandwich Toaster

ऊपर में दिए गए दो पॉवर इंडिकेटर से पता चलता है कि पॉवर ऑन है, और ब्रेड की सिकाई के लिए मशीन तैयार है। बाजार में मिलाने वाले सामान्य आकर के ब्रेड के चार स्लाइस को एक साथ टोस्ट कर सकते है इस प्रेस्टीज सैंडविच मेकर में। यह मैं आपको जरूर बता दूँ की यह प्रेस्टीज सैंडविच मेकर, एक टोस्टर है, ग्रिलर नहीं है। इसमें आप भरे हुवे सैंडविच ग्रिल नहीं कर सकते है। वैसे कर सकते है लेकिन सही से होगा नहीं। जैसा क्रिस्पी एक सैंडविच ग्रिलर में ग्रिल करने से बनेगा, वैसा तो बिलकुल नहीं होगा।

  Induction Stoves under ₹2000

लगभग 1000 रुपए में मिल रहे होने के बाबजूद इस सैंडविच मेकर में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है। कम से कम ओवर-हीट प्रोटेक्शन तो होना ही चाहिए था। और इसीलिए इस सैंडविच मेकर को काफी सावधानी से इस्तेमाल करना होगा। फिर भी मैं इसे खरीदने की सलाह दे रहा हूँ क्योंकि इस सैंडविच मेकर में है प्रेस्टीज ब्रांड का भरोसा और इसकी पॉवर क्षमता है 800-वॉट।

Price ₹900 | Amazon
Features Toast up to 4 Slices of Bread in one go | Non-stick heating plates | 800W Power Output | Red Light Indicator: Power On |  Green Light Indicator: Read to Toast | 1-Year warranty
Sales Box Sandwich Maker | Documents

 

► Amazon SOLIMO Sandwich Griller & Toaster

अमेज़न ब्रांड का सोलिमो सैंडविच मेकर अभी एक खूब बिकने वाला सैंडविच ग्रिलर है भारतीय बाजार में। इस सैंडविच मेकर के तरह, खरीदारों के झुकाव का पहला कारण है, अमेज़न का भरोसा। जो बिलकुल सही है। बाजर में मिल रहे अन्य ब्रांड के सैंडविच ग्रिलर के तुलना में, यह अमेज़न सैंडविच ग्रिलर निश्चित ही एक बढ़िया विकल्प है।

इस सोलिमो सैंडविच मेकर की बनावट और डिज़ाइन उत्तम है। एक साथ दो पूरा सैंडविच इसमें ग्रिल हो सकता है। हीटिंग प्लेट पर नॉन-स्टिक कोटिंग के कारण सैंडविच सही से रोस्ट हो पायेगा, वह भी बिना चिपके। इस कारण सैंडविच मेकर को इस्तेमाल कर साफ़ करना काफी आसान होगा। बस एक साफ़ कपड़े से हीटिंग प्लेट को पोंछ देना है।

सैंडविच मेकर का पॉवर कैपेसिटी जितना ज्यादा हो, उतना बढ़िया। इस अमेज़न सैंडविच मेकर की पॉवर क्षमता है 820W. इस क्षमता का कोई और सैंडविच मेकर नहीं है बाजार में, 800 रुपए से कम कीमत में।

दिए गए ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल के कारण इस सैंडविच मेकर में — हर बार, पूरी और सही तरह से ग्रिल किया हुवा सैंडविच बन पायेगा। इसका रेड पॉवर इंडिकेटर बताता है कि पॉवर ऑन है। वहीं ग्रीन पॉवर इंडिकेटर बताता है कि हीटिंग प्लेट पूरी तरह से गर्म हो चुका है और ग्रिल करने के लिए तैयार है।

  Earbuds under ₹1000

इस प्रकार, हर तरह से बढ़िया है अमेज़न ब्रांड का सोलिमो सैंडविच ग्रिलर मशीन। अमेज़न ब्रांड का भरोसा और 820W के पॉवर कैपेसिटी के कारण यह, 800 रुपए से कम कीमत में अभी सबसे बढ़िया सैंडविच टोस्टर और ग्रिलर है।

Price ₹700 | Amazon
Features Non-Stick Heating Plate → Double Teflon Coating | Power Capacity: 750W | Useful Indicator | Lock System | 1-Year Warranty
Build Aluminium Heating Plate | 1.2-Meter Power Cord | Heating Plate Size: 18.4×9.3 CM