कौन सा लेमिनेशन मशीन 2000 रुपए से कम कीमत में सबसे बढ़िया है? इस लेमिनेशन मशीन समीक्षा लेख में जानिए 1000 से 2000 रुपए के कीमत वर्ग से, भरोसेमंद ब्रांड के सबसे बढ़िया लेमिनेशन मशीन के बारे में। यहाँ सुझाये गए सभी लेमिनेशन मशीन की बनावट टिकाऊ है और लेमिनेशन करने के क्षमता काफी बढ़िया है।

☼ A3 GOBBLER 312-PL Lamination Machine

भारतीय बाजार में अभी सबसे सस्ता A3 लेमिनेशन मशीन है गोबलर ब्रांड का। इस ब्रांड का मॉडल Type 312-PL लेमिनेशन मशीन कर सकता है A3 जितने बड़े माप वाले डॉक्यूमेंट का लेमिनेशन। गोब्बलर ब्रांड के अनुसार यह लेमिनेशन मशीन तैयार हो जाता है इस्तेमाल के लिए करीब 5 मिनट में। वैसे जो लोग इस मशीन के पुराने इस्तेमाल करने वाले है, उसके अनुसार करीब 10 मिनट भी लग सकता है मशीन को गर्म हो कर लेमिनेशन के लिए तैयार होने में। लेकिन इसका लेमिनेशन गति तेज है, 240-mm प्रति मिनट।

OBBLER 312-PL A3 Lamination Machine with Jam Release Button

गोबलर Type 312-PL लेमिनेशन मशीन के लिए आपको खरीदना होगा 80 माइक्रोन से 125 माइक्रोन के पाउच। 125 माइक्रोन से ज्यादा मोटे पाउच पर लेमिनेशन नहीं हो पायेगा इस मशीन के द्वारा।

  Induction Stoves under ₹2000

इस गोबलर लेमिनेशन मशीन के अन्य खास खूबियों में शामिल है ऑटोमैटिक हीटिंग, जाम-फ्री लीवर, और इसके द्वारा हर बार 100% बिना बब्बल का लेमिनेशन। अमेज़न के 7 दिन के वापस करने की वारंटी के अलावे ब्रांड दे रहा है एक साल की सर्विस वारंटी।

Price ₹1500 → Amazon
Features Up to A3 Size | Pouch: 80 Micron to 125 Micron | Lamination Speed: 240-mm/minute | Automatic Heating | Jam-Free Lever | Amazon Return: Up to 7 Days

 

► A4 Gold Standard USA Hot-Cold A4 Laminator

आजकल  सामान्य इस्तेमाल के लिए बढ़िया लेमिनेशन मशीन मिल जाते है 2000 रुपए से कम कीमत में। जैसे की गोल्ड-स्टैण्डर्ड युएसए का यह A4 लेमिनेशन मशीन। इस लेमिनेशन मशीन को खरीद कर इस्तेमाल करने वालों ने इसे बेस्ट कहा है। हमारी टीम को भी यह लेमिनेशन मशीन पसंद आया। काफी बढ़िया काम करता है यह गोल्ड-स्टैण्डर्ड युएसए लेमिनेशन मशीन।

कुल मिला के मशीन में बस एक ही दिक्कत है। वह है वारंटी का। कोई गारंटी वार्रन्टी नहीं मिलती। बस 10 दिनों का रिप्लेसमेंट यानि की बदल कर देने की वारंटी है। खरीदने के दस दिनों में अगर मशीन बिगड़ गया, तो एक नया यूनिट मिल जायेगा। 10 दिनों के बाद मशीन में कोई दिक्कत हुई तो वह आप समझो।

  Hair Straightener Brush under ₹2000

गोल्ड-स्टैण्डर्ड युएसए का यह लेमिनेशन मशीन सभी तरह के आईडी कार्ड को लेमिनेट कर सकता है। A4 सबसे बड़े साइज़ का डॉक्यूमेंट है, जो यह मशीन लेमिनेट कर सकता है। अतः आप इस गोल्ड-स्टैण्डर्ड युएसए लेमिनेशन मशीन के द्वारा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान पत्र, शादी का फोटो, ड्राविंग लाइसेंस, होटल का मेनू कार्ड इत्यादि बड़े आसानी से, फटाफट लैमिनेट कर सकते है। सच में काफी अच्छा है यह लेमिनेशन मशीन।

Price 1690 Rupees
Features Laminate ID Card to A4 Size Documents | Max Lamination Width: 8.2-Inch | Machine Ready for Lamination in 3 to 5 Minutes | Lamination Speed: 25-CM per minute | 10-Days Replacement Warranty
Film Film Type: {Thermal Pouch, Thermal Roll} | Film Thickness: 120 Microns (2×60) to 250 Microns (2×125)
Body ABS Plastic Body | Single Switch → {Cold, OFF, Hot} | Jam-Free Lever | Made in India
Sales Box Lamination Machine | Documents | 10 Pieces of Free A4-Size Pouch

 

► A4 SToK 9-Inch Lamination Machine {ST-L11A}

स्टॉक ब्रांड के उप्ताद को मैंने पहले भी इस वेबसाइट पर रिव्यु किया है। अतः मुझे अच्छी तरह से इस कंपनी के प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जानकारी है। स्टॉक ब्रांड का यह लेमिनेशन मशीन बहुत बढ़िया है। कम कीमत में यह एक पैसा वसूल मशीन है। यह छोटा है, सिर्फ एक रंग में उपलद्ध है और इसका डिज़ाइन बहुत आकर्षक है, आधुनिक है। यह काफी हल्का भी है इसीलिए इसे आसानी के कही ले आया-जाया जा सकता है  यह एक भारत में निर्मित लेमिनेशन मशीन है।

SToK A4 Lamination Machine

यह स्टॉक लेमिनेशन मशीन A4 साइज तक के डॉक्यूमेंट को लेमिनेट कर सकता है। इसमें हॉट और कोल्ड दोनों तरह लेमिनेशन की सुविधा दी गई है। अगर मशीन जाम हो जाये तो ओवरहीटिंग से बचने के लिए ऑटो स्विच-ऑफ़ के भी सुरक्षा उपाय दिए है। ​मशीन जाम होने पर एबीएस ( एंटी ब्लॉकिंग सिस्टम ) बटन को दबाइये। पॉवर ऑन होने के बाद करीब तीन से चार मिनट लगता है इस मशीन को लेमिनेशन करने के लिए तैयार होने में। सामने ही दिया हुवा हरी लाइट जब जले तो समझिये की इस्तेमाल के लिए तैयार है।

  Barcode Scanners under ₹3000

छोटे शहरों, गांव कस्बों के दुकान में इस्तेमाल के लिए यह कम कीमत वाला आधुनिक मशीन बिलकुल सही है। अगर आप दिन भर में करीब-करीब तीस से चालीस डॉक्यूमेंट ही लेमिनेशन करते है तो निसंकोच हो कर खरीदिये यह मशीन। घर में भी इस्तेमाल के लिए यह मशीन बिलकुल सही है। A4 पेपर से छोटा सब तरह के डॉक्यूमेंट हो यह मशीन लेमिनेट कर सकती है। यह इतना छोटा है कि काउंटर पर भी अच्छा दिखता है। अगर घर में इस्तेमाल के लिए एक लेमिनेशन मशीन चाहिए तो इस स्टॉक लेमिनटर से बढ़िया और कोई नहीं है ।

Price 1500 Rupees
Features Laminate ID Card to A4 Size Documents | Max Lamination Width: 9-Inch | Machine Ready for Lamination in 3 to 5 Minutes | Lamination Speed: 250-mm per minute | 1-Warranty
Film Film Type: {Thermal Pouch, Thermal Roll} | Film Thickness: 100 Microns (2×50) to 250 Microns (2×125)
Body ABS Plastic Body | Single Switch → {Cold, OFF, Hot} | Jam-Free Lever
Sales Box Lamination Machine | Documents | 5 Pieces of Free ID-Card-Size Pouch

 

► A4 TechBite Laminator for Home and Office Use

1500 रुपए से कम कीमत में उपलद्ध यह लेमिनेशन मशीन अभी खूब बिक रहा है। इस लेमिनटर का ब्रांड टेकबाइट असल में कोई ब्रांड नहीं है। यह उसी तरह की एक कंपनी है, जो चीन से माल लाती है, और भारत में अपना लोगो चिपका कर बेचती है। इसलिए किसी गारन्टी-वारंटी की अपेक्षा मत रखियेगा। खरीदने से 10 दिन की अंदर अगर कोई खराबी आती है, तो मशीन वापस कर सकते है, नया यूनिट या फिर रिफंड मिल जायेगा।

TECHBITE A4 Laminator for Home and Office Use

टेकबाइट ब्रांड का यह लेमिनेशन मशीन काम लेकिन बढ़िया करता है। जो लोग इसे महीनों से इस्तेमाल कर रहे है, उनके अनुसार, यह तेजी से गर्म हो कर लेमिनेशन के लिए तैयार हो जाता है फटाफट।

  Weighing Scales under ₹5000

टेकबाइट ब्रांड दावे के अनुसार यह लेमिनेशन मशीन 125 माइक्रोन फिल्म के साथ अधिकतम 314 माइक्रोन की मोटाई को लैमिनेट कर सकता है। लेकिन वास्तविकता ऐसी नहीं है। सिर्फ 80 माइक्रोन या उससे कम मोटाई वाले फिल्म में आई-कार्ड, A4-डॉक्यूमेंट, और फोटो इत्यादि को यह लेमिनेशन मशीन अच्छे से लैमिनेट कर सकता है।

Price 1390 Rupees | Amazon | Flipkart
Features Lamination Speed Control | Temperature Control | Perfect Film Thickness 80-Micron or below | 10-Days Replacement Warranty
Laminate 2 Rollers | Max Document Width: 9.4-Inch | Warm-Up Time: 2 to 4 Minutes | Max Lamination Speed: 10-Inch per minute
Build Jam-Free Lever | Power-Consumption: 365W | Plastic Body | Power-ON Indicator | Ready-to-Use Indicator

 

► A3 Texet Hot Lamination Machine {LMA3-V}

इस लेमिनेशन मशीन में कम-ज्यादा वही खासियतें है जो कि ऊपर बताते गए स्टॉक लेमिनटर में है। लेकिन यह बड़े साइज वाले डॉक्यूमेंट को लेमिनेट करने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है बाजार में। यह A3 साइज तक के डॉक्यूमेंट को आसानी से लेमिनेट कर सकती है।

  Earphone: ₹1500 - ₹2000

जैसे मेंने इस आलेख के शुरुवात में कहा की भारतीय बाजार में लेमिनेशन मशीन के लिए एक जाना माना और एक भरोसेमंद नाम है टेक्सेट। लेकिन जहाँ तक मुझे पता है इस कपनी के उत्पाद सिर्फ ऑनलाइन बाजार में मिलते है। टेक्सेट ने साफ़ कहा है कि खरीदार तभी 12 महीने के वारंटी का हक़दार हो सकते है जब वह सीधे कंपनी से ख़रीदे। कहने का मतलब यह की जब आप इस लेमिनेशन मशीन को ऑनलाइन बाजार से खरीद रहे हो तो यह जरूर देखे की सेलर TEXET ही है।

अब चलिए बात कर लेते है इस बढ़िया लेमिनेशन मशीन के खासियत की। सबसे पहली खास बात है इस मशीन का वार्म टाइम या यों कहिये इस्तेमाल के लिए तैयार होने में लगने वाला वक्त, कम है अन्य मशीन के तुलना में। सामान्यतः एक लेमिनेशन मशीन तीन से पांच मिनट लेती है पूरी तरह से गर्म हो के इस्तेमाल के लिए तैयार होने में। लेकिन टेक्सेट LMA3-V लेमिनेशन मशीन को चाहिए सिर्फ दो से तीन मिनट। अगर यह लेमिनेशन मशीन जाम हो जाये तो पीछे दिए गए बटन को दबाने से यह जाम फ्री हो जाता है। इस मशीन पर लेमिनेशन में लगाने वाला वक्त काफी कम है साथ ही।

इस प्रकार यह टेक्सेट लेमिनेशन मशीन, बिजिनेस में इस्तेमाल के लिए सही है। अगर आप एक लेमिनेशन मशीन, फोटोस्टेट के दुकान में इस्तेमाल के लिए ढूंढ रहे है तो यह सबसे बढ़िया विकल्प होगा।

इस टेक्सेट मशीन में, लेमिनेशन के लिए फॉयल की मोटाई कम से कम 50 माइक्रोन हो और ज्यादा से ज्यादा 125 माइक्रोन। डॉक्यूमेंट के दोनों तरफ के फॉयल के मोटाई का कुल योग 100 से 250 माइक्रोन के बीच होनी चाहिए। साथ ही यह 300ग्राम्स तक के पेपर को आसानी से लेमिनेट कर सकती है।

अब चलिए बात करते है इस मशीन के कमियों की या फिर ऐसे फीचर्स जो इस में नहीं है। इस टेक्स्ट लेमिनेशन मशीन के बनावट गुणवत्ता बहुत बढ़िया नहीं है। इसके बॉडी में कम गुणवत्ता वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। क्या यह मशीन सालों साल चलेगा? चल सकता है बशर्ते इस का इस्तेमाल बहुत सम्हाल के किया जाये। इसमें रिवर्स फंक्शन नहीं दिया गया है। साथ ही यह सिर्फ एक हॉट लेमिनेटर है, कोल्ड लेमिनेशन की सुविधा नहीं दी गई है। और सबसे बड़ी बात, इसमें सुरक्षा के कोई उपाए – जैसे की ओवरहीट प्रोटेक्शन, नहीं दिया गया है।

Price 1500 Rupees
Features Laminate ID Card to A3 Size Documents | Max Lamination Width: 13-Inch | Machine Ready for Lamination in 3 to 5 Minutes | Lamination Speed: 250-mm per minute | 1-Warranty
Film Film Type: {Thermal Pouch, Thermal Roll} | Film Thickness: 100 Microns (2×50) to 250 Microns (2×125)
Body ABS Plastic Body | Single Switch → {Hot} | Jam-Free Lever
Sales Box Lamination Machine | Documents | 5 Pieces of Free Pouch

Tagged in:

,