पानी के पंप में मुख्यतः तीन तरह की खराबी होती है। पहला मोटर के कएल का जलना। वॉटर पंप के कएल जलते है ज्यादा वोल्टेज के कारण, और ज्यादा दबाब होने के कारण। एक एचपी के पंप के द्वारा अगर 10 स्तरीय मकान के टंकी में पानी पहुंचने का कोशिश किया जाये तो मोटर जरूर जलेगा। मोटर जल्दी नहीं जले इसके लिए इंसुलेशन क्लास कम से कम B होनी चाहिए, A हो तो बहुत बढ़िया।
पानी के पंप में दूसरी खराबी और तीसरी खराबी एक ही बीमारी के कारण आती है। पानी खींचने के क्षमता में कमी, और पानी ऊपर पहुंचने की क्षमता में कमी। यह होता है वाटर पंप के लगातार वर्षों इस्तेमाल के बाद, मोटर में आये कमजोरी के कारण। इसका बस एक ही उपाय है कि मोटर के कएल की फिरसे वयानडिंग करवाया जाये।
नियमित रखरखाव पानी पंप की विफलता को रोकने में मदद कर सकता है, लेकिन किसी भी यांत्रिक भाग की तरह, यह अंततः खराब हो जाएगा और इसे बदलने की आवश्यकता होगी। यदि आपको संदेह है कि आपका पानी पंप विफल हो रहा है, तो यह सबसे अच्छा है कि किसी योग्य मैकेनिक द्वारा इसका निरीक्षण किया जाए।
☼ 1-HP Crompton Mini Champ Plus Water Pump
क्रॉम्पटन ब्रांड का यह वॉटर पंप 4000 रुपए से कम कीमत में अभी सबसे बढ़िया विकल्प है। यह दो मोटर क्षमता में मिलता है: 750W और 375W। चुकीं दोनों में सिर्फ 900 रुपए का फर्क है, 750 मोटर क्षमता वाला खरीदना ज्यादा सही होगा। इसका हेड रेंज, यानि की ऊपर के तरफ पानी पहुंचने की क्षमता 34-मीटर तक है।
बनावट काफी बढ़िया है इस मिनी चैम्प प्लस वाटर पंप का। क्रॉम्पटन ब्रांड ने इस वाटर टैंक में एंटी ड्रिप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह क्रॉम्पटन ब्रांड का पेटेंट किया हुवा तकनीक है। यह टेक्नोलॉजी डिलीवरी क तरफ से मोटर के तरफ पानी रिसने से रोकता है।
इसके अलावे क्रॉम्पटन मिनी चैम्प प्लस वाटर पंप को कई हफ्तों नहीं भी इस्तेमाल करेंगे तब भी कोई दिक्कत नहीं। फिर से इस्तेमाल करने पर वही बढ़िया कार्य निष्पादन देखने को मिलेगा।
Price | ₹3900 → Amazon |
Features | 750W Copper Motor {180V – 240V} | Water Delivery: {20-ft → 2700 LPH, 50-ft → 2100 LPH, 80-ft → 1450 LPH, 100-ft → 1050 LPH, 112-ft → 750 LPH} | Made in India | Warranty: 1-Year |