
सैंडविच बनाने की मशीन यानि की सैंडविच मेकर दो तरह के होते है – सैंडविच ग्रिलर और सैंडविच टोस्टर। सैंडविच ग्रिलर में एक भरे हुवे सैंडविच को दो गर्म प्लेट के बीच में रख कर जोर से दबाते है। वहीं सैंडविच टोस्टर में ब्रेड की सिकाई, उसके लाइट ब्राउन कलर होने तक की जाती है। उसके बाद दो या फिर चार ब्रेड के बीच में पसंद की भराई यानि की फिलिंग कर खाते है।
इस सैंडविच समीक्षा लेख में जानेंगे सैंडविच ग्रिलर और सैंडविच टोस्टर, दोनों तरह के सैंडविच मेकर के बारे में। यहाँ समीक्षा किये गए सभी सैंडविच मेकर 1000 रुपए से कम कीमत में मिल रहे है, और बाजार में अभी सबसे बढ़िया विकल्प है।
► 800W Prestige PGMFB Sandwich Toaster
एक सैंडविच मेकर का हीटिंग प्लेट बड़ा होना चाहिए और पॉवर क्षमता ज्यादा होनी चाहिए। अभी 1000 रुपए से कम कीमत में सबसे ज्यादा पॉवर क्षमता वाला सैंडविच मेकर है प्रेस्टीज ब्रांड का। इस 800-वॉट पॉवर क्षमता वाले प्रेस्टीज सैंडविच मेकर में है नॉन-स्टिक यानि की नहीं चिपकने वाले हीटिंग प्लेट। इसीलिए इस सैंडविच को इस्तेमाल के बाद साफ़ करना बहुत आसान होगा। इस्तेमाल के बाद बस इसे एक सूखे कपड़े से पोंछ देना है।
ऊपर में दिए गए दो पॉवर इंडिकेटर से पता चलता है कि पॉवर ऑन है, और ब्रेड की सिकाई के लिए मशीन तैयार है। बाजार में मिलाने वाले सामान्य आकर के ब्रेड के चार स्लाइस को एक साथ टोस्ट कर सकते है इस प्रेस्टीज सैंडविच मेकर में। यह मैं आपको जरूर बता दूँ की यह प्रेस्टीज सैंडविच मेकर, एक टोस्टर है, ग्रिलर नहीं है। इसमें आप भरे हुवे सैंडविच ग्रिल नहीं कर सकते है। वैसे कर सकते है लेकिन सही से होगा नहीं। जैसा क्रिस्पी एक सैंडविच ग्रिलर में ग्रिल करने से बनेगा, वैसा तो बिलकुल नहीं होगा।
लगभग 1000 रुपए में मिल रहे होने के बाबजूद इस सैंडविच मेकर में सुरक्षा के कोई उपाय नहीं है। कम से कम ओवर-हीट प्रोटेक्शन तो होना ही चाहिए था। और इसीलिए इस सैंडविच मेकर को काफी सावधानी से इस्तेमाल करना होगा। फिर भी मैं इसे खरीदने की सलाह दे रहा हूँ क्योंकि इस सैंडविच मेकर में है प्रेस्टीज ब्रांड का भरोसा और इसकी पॉवर क्षमता है 800-वॉट।
Price | 900 Rupees |
Features | Toast up to 4 Slices of Bread in one go | Non-stick heating plates | 800W Power Output | Red Light Indicator: Power On | Green Light Indicator: Read to Toast | 1-Year warranty |
Sales Box | Sandwich Maker | Documents |
► Amazon SOLIMO Sandwich Griller and Toaster
अमेज़न ब्रांड का सोलिमो सैंडविच मेकर अभी एक खूब बिकने वाला सैंडविच ग्रिलर है भारतीय बाजार में। इस सैंडविच मेकर के तरह, खरीदारों के झुकाव का पहला कारण है, अमेज़न का भरोसा। जो बिलकुल सही है। बाजर में मिल रहे अन्य ब्रांड के सैंडविच ग्रिलर के तुलना में, यह अमेज़न सैंडविच ग्रिलर निश्चित ही एक बढ़िया विकल्प है।
इस सोलिमो सैंडविच मेकर की बनावट और डिज़ाइन उत्तम है। एक साथ दो पूरा सैंडविच इसमें ग्रिल हो सकता है। हीटिंग प्लेट पर नॉन-स्टिक कोटिंग के कारण सैंडविच सही से रोस्ट हो पायेगा, वह भी बिना चिपके। इस कारण सैंडविच मेकर को इस्तेमाल कर साफ़ करना काफी आसान होगा। बस एक साफ़ कपड़े से हीटिंग प्लेट को पोंछ देना है।
सैंडविच मेकर का पॉवर कैपेसिटी जितना ज्यादा हो, उतना बढ़िया। इस अमेज़न सैंडविच मेकर की पॉवर क्षमता है 820W. इस क्षमता का कोई और सैंडविच मेकर नहीं है बाजार में, 800 रुपए से कम कीमत में।
दिए गए ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल के कारण इस सैंडविच मेकर में — हर बार, पूरी और सही तरह से ग्रिल किया हुवा सैंडविच बन पायेगा। इसका रेड पॉवर इंडिकेटर बताता है कि पॉवर ऑन है। वहीं ग्रीन पॉवर इंडिकेटर बताता है कि हीटिंग प्लेट पूरी तरह से गर्म हो चुका है और ग्रिल करने के लिए तैयार है।
इस प्रकार, हर तरह से बढ़िया है अमेज़न ब्रांड का सोलिमो सैंडविच ग्रिलर मशीन। अमेज़न ब्रांड का भरोसा और 820W के पॉवर कैपेसिटी के कारण यह, 800 रुपए से कम कीमत में अभी सबसे बढ़िया सैंडविच टोस्टर और ग्रिलर है।
Price | 700 Rupees |
Features | Non-Stick Heating Plate → Double Teflon Coating | Power Capacity: 750W | Useful Indicator | Lock System | 1-Year Warranty |
Build | Aluminium Heating Plate | 1.2-Meter Power Cord | Heating Plate Size: 18.4×9.3 CM |