एक बढ़िया हैडफ़ोन, माइक के साथ चाहिए इंटरनेट पर बातचीत के लिए, गेमिंग के लिए, ऑनलाइन कक्षा में पढाने के लिए, और अच्छी गुणवत्ता में अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने के लिए। इस लेख ज़रिये जानिए, 5000 रुपए से कम कीमत में उन तीन बढ़िया हैडफ़ोन के बारे में विस्तार से, जिसमें दिया गया है एक बढ़िया माइक्रोफोन, जो बैकग्राउंड नॉइस को नजरअंदाज कर साफ आवाज रिकॉर्ड करने में सक्षम है। यहाँ आप पढ़ेंगे ऐसे ब्रांडेड हैडफ़ोन के बारे में जिसके इनबिल्ट माइक्रोफोन में है, असरदार नॉइस कैंसलेशन के फीचर।
इस हैडफ़ोन प्रोजेक्ट को करने के पीछे मूल वजह है कि मैं यूट्यूब वीडियो में अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए एक बढ़िया हैडफ़ोन ढूंढ रहा था। ऐसा हैडफ़ोन जिसमें एक अच्छी क्वालिटी का इनबिल्ट माइक्रोफोन हो। और वह माइक्रोफोन, आस पास के नॉइस को नजरअंदाज कर, अच्छी क्वालिटी में वॉइस रिकॉर्डिंग करने में सक्षम हो। वैसे अभी मैं एक सेमसन कंडेंसर माइक्रोफोन इस्तेमाल करता हूँ। इस प्रो कंडेंसर माइक्रोफोन से बहुत अच्छे गुणवत्ता में रिकॉर्डिंग होता है। लेकिन एक दिक्कत है।
मुझे कंप्यूटर के स्क्रीन जो चल रहा उसे देख कर बोलने में बिलकुल नहीं जमता क्योंकि माइक्रोफोन, पॉप-फ़िल्टर के साथ लगभग पूरा स्क्रीन ढक देता है। साथ ही, आवाज में उतार-चढाव से बचने के लिए मुझे अपने आप को सीधा, माइक्रोफोन के सामने एक निश्चित दूरी पर अपने मुँह को रखना होता है। कुल मिला के रिकॉर्डिंग वक्त सुकून का नहीं बल्कि परेशनियों वाला होता है। लेकिन ये सभी दिक्कतें बिलकुल नहीं होगी अगर मैं एक हैडफ़ोन का इस्तेमाल करुँ रिकॉर्डिंग के लिए।
अगर इस्तेमाल में होने वाले सुविधा को मानक माने तो मुझे एक हैडफ़ोन, नॉइस कैंसलेशन माइक के साथ, ज्यादा पसंद है एक प्रोफेशनल माइक जैसे की ब्लू स्नोबॉल, ब्लू येति, सेमसन आदि के तुलना में। ये बढ़िया माइक्रोफोन, स्टूडियो में इस्तेमाल के लिए ज्यादा उपयुक्त है जहाँ साउंड-प्रूफ चेम्बर में रिकॉर्डिंग के दौरान आपके मदद के लिए दूसरे लोग भी होते है। लेकिन जब आप घर बैठे रिकॉर्डिंग करते है, जहाँ सबकुछ अकेले ही देखना है, तो बेहतर है कि एक प्रोफेशनल कंडेंसर माइक्रोफोन के बदले, आप एक हैडफ़ोन माइक खरीदिये। मुझे आपने सेमसन माइक से रिकॉर्डिंग करने के लिए तैयारी करनी पड़ती है लेकिन हैडफ़ोन, नॉइस कैंसलेशन माइक से रिकॉर्डिंग के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती।
तो यहाँ प्रस्तुत है तीन सबसे बढ़िया हैडफ़ोन, नॉइस कैंसलेशन माइक के साथ 5000 रुपए से कम कीमत में। आगे है विवरण हाइपर-एक्स, प्लांटरोनिक्स, और सेनहायजर जैसे प्रसिद्ध ब्रांड के अच्छे हैडफ़ोन जो यूट्यूब वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए, गेमिंग के लिए, ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाने के लिए, और इंटरनेट कालिंग के लिए निसंदेह अभी सबसे अच्छे विकल्प है भारतीय बाजार में।
► हाइपर एक्स क्लाउड कोर ओवर-इयर हैडफ़ोन विथ नॉइस कैंसलेशन माइक्रोफोन
5000 रुपए में हाइपर-एक्स के क्लाउड कोर हैडफ़ोन से बढ़िया अभी और कोई हैडफ़ोन नहीं है भारतीय बाजार में। यह मूलतः एक गेमिंग हैडफ़ोन है। लेकिन यहाँ इसीलिए सुझाया गया है क्योंकि इसके साथ दिया गया कंडेंसर माइक्रोफोन की गुणवत्ता बहुत बढ़िया है।
इस गेमिंग हैडफ़ोन को आकार मिला है एक कम वजनी अलुमियम मेटल फ्रेम से। इस कारण यह काफी मजबूत है। पहनने में यह हैडफ़ोन काफी आराम दायक है वैसे। इसके दोनों तरफ के इअर पैड में गद्देदार फोम रखा गया है, चमड़े जैसे लगने वाले पदार्थ से बनी खोल में भरकर। घंटों इस हैडफ़ोन का इस्तेमाल कीजिये, बिलकुल भारीपन नहीं लगेगा। और न ही सर और कान दुखेंगे।
गेमिंग के लिए निसंदेह यह हाइपर-एक्स क्लाउड कोर हैडफ़ोन सर्वोतम विकल्प है 5000 रुपए के कीमत में। लेकिन यह गाने सुनाने और दिए गए नॉइस कैंसलेशन माइक के कारण यूट्यूब वीडियो के लिए, रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है। दिया गया गया माइक, एक बढ़िया कॉन्डेसर माइक्रोफोन है। गाने सुनते वक्त माइक्रोफोन को निकाल सकते है। ऑडियो प्रोडक्शन, इस हाइपर-एक्स हैडफ़ोन पर जबरदस्त है। संतुलित ऑडियो, सही बेस के कारण बजने वाले संगीत के हरेक नोट आपके कानों से होते हुवे सुननने वाले के दिलों दिमाग तक पहुंचते है। हरेक म्यूजिक सेशन इस हैडफ़ोन के साथ काफी सकून देने वाला होता है।
5000 रुपए के कीमत में उपलद्ध सभी हैडफ़ोन में सबसे अच्छा माइक्रोफोन इसीका है। मेरे सेमसन कंडेंसर माइक्रोफोन और इस हैडफ़ोन के माइक्रोफोन में फर्क तो है। चुकीं इस हैडफ़ोन का माइक एक निश्चित दूरी पर, वक्ता के मुँह सामने, पुरे रिकॉर्डिंग के दौरान होता है, जो संभव नहीं है टेबल पर रखे, स्टैंड पर फिक्स — सेमसन कंडेंसर माइक्रोफोन के साथ, दोनों के द्वारा किये गए रिकॉर्डिंग क्वालिटी में बहुत बड़ा अंतर नहीं लगता है। इस बढ़िया गेमिंग हैडफ़ोन की विवेचना इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये। 5000 रुपए, अभी इस गेमिंग हैडफ़ोन का कोई विकल्प नहीं है।
Price | 5500 Rupees |
Features | Noise Cancellation Microphone | Aluminum Metal Frame | TeamSpeak and Discord Certified | Detachable MIC | Pro Gaming Optimized | Close-Cup design for passive noise cancellation |
Audio | Hi-Fi Cable with 53mm drivers for supreme quality audio |
Weight | 299 grams |
Compatible with | Windows, MAC, PS4, XBOX One |
Warranty | 24 Months |
► प्लांटरोनिक्स ऑडियो-628 वायर्ड हेडसेट विथ नॉइस कैंसलेशन माइक
प्लांटरोनिक्स के अनुसार यह हैडफ़ोन डिज़ाइन किया गया है मुख्य्तः ऑनलइन कालिंग के लिए। इस हैडफ़ोन को इस्तेमाल करने वाले भी यही मानते है। यह एक अव्बल दर्जे का हैडफ़ोन है जो एक बहुत ही बढ़िया नॉइस कैंसलेशन माइक्रोफोन के साथ आता है। इस प्रकार इस हैडफ़ोन का इस्तेमाल बढ़िया संगीत सुनने के साथ-साथ, इसके माइक्रोफोन से एचडी वॉइस रिकॉर्डिंग भी कर सकते है। अगर आप यूट्यूब वीडियो में आवाज रिकॉर्डिंग के लिए एक बढ़िया माइक्रोफोन खोज रहे है 2000 से 3000 रुपए के कीमत वर्ग में, तो इस प्लांटरोनिक्स हैडफ़ोन से बढ़िया अभी कुछ भी नहीं भारतीय बाजार में। यह स्काइप सर्टिफाइड हैडफ़ोन है।
ऑडियो-628 हेडसेट मॉडल में दिया गया नॉइस कैंसलेशन माइक, आपके आसपास के हम्म … हिस्स … शश…और कंप्यूटर के फैन के चलने से होने वाले बैकग्राउंड नॉइस को आसानी से नज़रअंदाज़ कर, सिर्फ आपकी साफ आवाज को रिकॉर्ड करने में काफी हद तक सक्षम है। साथ ही, दिया गया खास डिजिटल सिंगल प्रोसेसिंग फीचर, वॉइस इको को लगभग कम कर सिर्फ साफ़ आवाज रिकॉर्ड करने में सहायक है। अगर कुछ नॉइस है भी तो उसे आसानी से ऑडेसिटी सॉफ्टवेयर में नॉइस रिमूवल टूल का इस्तेमाल कर निकला जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस हैडफ़ोन में दिया गया है युएसबी पोर्ट। इस्तेमाल के लिए इसके यूएसबी को, एक कंप्यूटर या लैपटॉप के इनपुट युएसबी पोर्ट में घुसाईये। आप तैयार है अब ऑनलाइन कालिंग या फिर वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए। इन-लाइन कण्ट्रोल में लगभग सभी तरह के जरूर विकप्ल दिए गए है। कॉल रिसीव और कॉल बंद करने के लिए साथ ही, चालू कॉल में माइक को म्यूट करने का बटन भी दिया गया है।
Price | 2500 Rupees |
Features | Noise Cancellation Microphone | Skype Certified | In-Line Control Options | Digital Signal Processing for Killing Echo in Audio |
Connectivity | USB |
Weight | 100 grams |
Compatible with | Only Computer and Laptops |
Warranty | 24 Months |
► सेनहायजर पीसी-8 ओवर-इयर यूएसबी वीओआईपी हैडफ़ोन विथ नॉइस कैंसलेशन माइक
यूट्यूब पर करियर शुरू करने के लिए, शुरुवात में कम से कम बजट में आपको अच्छे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर चाहिए। जब यूट्यूब से एक बार कमाई शुरू हो जाय तो फिर महंगा से महंगा हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर खरीद सकते है। और चाहे तो एक स्टूडियो भी बुक कर सकते है रिकॉर्डिंग के लिए।
कम कीमत, कम वजन वाले इस बढ़िया सेनहायजर हैडफ़ोन के फीचर मुझे बहुत पसंद आये। इसमें दिया गया हैडफ़ोन बढ़िया ऑडियो पैदा करता है। अतः इसका इस्तेमाल एक सामान्य हैडफ़ोन के आलावे मधुर आवाज में गाने सुनने के लिए भी कर सकते है। लेकिन मैं ज्यादा उत्सुक हूँ इस सेनहायजर हैडफ़ोन की माइक्रोफोन के बारे में बताने के लिए, जो असरदार नॉइस कैंसलेशन फीचर के साथ आते है।
एक बढ़िया माइक्रोफोन के कारण, यूट्यूब वीडियो में साफ़-साफ़ वॉइस ओवर के लिए यह सेनहायजर हैडफ़ोन, 2000 रुपए से कम कीमत में सबसे अच्छा विकल्प है अभी। वैसे इसका इस्तेमाल तो ऑनलाइन कालिंग, ऑनलाइन कक्षा, और सोशल मीडिया पर चैट करने के लिए तो कर ही सकते है। यहाँ मैं साफ़ कर दू की आप इसे आपने फ़ोन से सीधे नहीं जोड़ सकते है। यह सिर्फ यूएसबी के द्वारा आपके कंप्यूटर सिस्टम और लैपटॉप से जुड़ सकता है।
अगर आप घंटों ऑनलाइन कालिंग या कक्षा चलते है तो बढ़िया फीचर्स के साथ-साथ, कम वजन होने के कारण यह सेनहायजर हैडफ़ोन आपके लिए उपयुक्त तीन सबसे बढ़िया हैडफ़ोन में से एक जरूर होना चाहिए। इस सेनहायजर हैडफ़ोन के इन-लाइन कण्ट्रोल में लगभग सभी तरह के बटन दिए गए है कॉल और आवाज प्रबंधन के लिए। इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान है। बस इसे एक कंप्यूटर में प्लग कीजिये और इस्तेमाल कीजिये। इसके लिए कंप्यूटर सिस्टम में किसी तरह की ड्राइव इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है।
Price | 2000 Rupees |
Features | Noise Cancellation Microphone | Lightweight and Comfortable in use | In-Line Control Options |
Connectivity | USB |
Weight | 84 grams |
Compatible with | Only Computer and Laptops |
Warranty | 24 Months |