
यहाँ आप जानेंगे बढ़िया इयरफोन जो उपलद्ध है 800 रुपए से कम कीमत में। शामिल किये गए इन सभी इयरफोन का बनावट बढ़िया है, आवाज दमदार है, और उसमें दिए गए है सभी जरूर खासियतें। अगर आपको एक इयरफोन चाहिए अपने स्मार्टफोन के लिए, और आपका बजट है 700 से 800 रुपए के बीच, तो यहाँ से जानेंगे की कौन सा इयरफोन अभी सबसे बढ़िया है जिसे आप खरीद सकते है।
► सेन्हासर CX 180 Street II – इयरफोन बिना माइक के
सेन्हासर एक बढ़िया हैडफ़ोन ब्रांड है। म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ज्यादातर इसी ब्रांड का हैडफ़ोन का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इसके हैडफ़ोन और इयरफोन में दिए गए स्पीकर से बहुत साफ़ आवाज सुनाने को मिलता है। सेन्हासर ब्रांड का CX 180 Street II ईरफ़ोन, 800 रुपए से कम कीमत में सबसे उत्तम विकल्प है। लेकिन इस ईरफ़ोन में माइक नहीं है। मतलब आप इस इयरफोन का इस्तेमाल कर हैंड्स-फ्री कालिंग नहीं कर सकते है। अगर यह मंजूर है तो आईये आगे देखते है इसके फीचर्।
यह इयरफोन काफी हल्का है। इस कारण आप इस पर घंटो गाने सुने — तो भी आपके कान नहीं दुखेंगे। दिखने में यह उतना आकर्षक नहीं है, एक आम सा इयरफोन दिखता है। अगर आपको चाहिए एक स्टाइलिश इयरफोन, जो बढ़िया आवाज भी पैदा करता हो, तो बोट ब्रांड के इयरफोन जो आते है फ्लैट केबल के साथ, उसे खरीदिये। लेकिन बोट इयरफोन का ऑडियो इतना बढ़िया नहीं होगा, साथ ही बेस भी इतना असरदार नहीं होगा।
इस इयरफोन के नाम में है स्ट्रीट। दरअसल इस इयरफोन के एयरप्लग का डिज़ाइन कुछ इस तरह है कि वो कान के अंदर बहुत अच्छी तरह से लॉक हो जाते है। इससे बाहरी हल्लागुल्ला, नॉइज़ बाहर ही रह जाता है। इस रिव्यु को जब मैं लिख रहा हूँ तो इसी सेन्हासर इयरफोन पर गाने भी सुन रहा हूँ। मैं पार्क में बैठा हूँ और आसपास बच्चे खेलते हुवे बहुत शोर कर रहे है। लेकिन उनका शोर मेरे कान के इयरड्रम तक नहीं पहुंच रहे है। तो इतना असरदार है इसका नॉइज़ कैंसलेशन डिज़ाइन। विद्यार्थी इस इयरफोन पर कोई इंस्ट्रुमेंटल सांग, जैसे की बांसुरी के धुन, को सुनते हुवे अगर पढाई करें तो आसपास के हल्लागुल्ला से ध्यान नहीं भटकेगा। इस कारण बढ़िया पढ़ाई कर पायेंगे।
सेन्हासर ब्रांड के इस 800 रुपए के इयरफोन का इमपेडेन्स है सिर्फ 16 ओम। अतः यह कम कमजोर ऑडियो पैदा करने वाले डिवाइस जैसे की एक फीचर फ़ोन से साउंड ले कर आपके कानों में पहुंचाते है बहुत तेज, साफ़ साउंड में। और वो भी असरदार बेस के साथ। अगर आप को चाहिए एक बढ़िया बूम-बूम बेस के साथ गाने सुनाने वाले इयरफोन, सेन्हासर CX 180 Street II एक बढ़िया विकल्प है कम कीमत में।
प्रो फीचर:-
- कम वजन
- लाउड और क्लियर साउंड
- असरदार बेस
- बढ़िया नॉइज़ कैंसलेशन
- सभी तरह के ऑडियो सुनाने के उपयोगी इयरफोन
- इस इयरफोन पर भाषण भी बढ़िया सुनाई देता है और गाने भी
- यह सेन्हासर उन सभी ऑडियो पैदा करने वाले डिवाइस से जुड़ सकता है जिसमें है 3.5-एमएम का ऑडियो जैक
- 24 महीने की वार्रन्टी
cons:-
- माइक नहीं है
- डिज़ाइन बढ़िया नहीं है
Price | 780 Rupees |
Speaker | Frequency response: 20 – 20K Hz | Impadence : 16 ohm |
Build | 3.5-MM connector | Cable length 1.2-meter |
MIC | NO |
Features | Stereo Sound | Deep BASS | Active Noise Cancellation |
Compitible with | MP3 Player, iPod, iPhone, CD players, Feature Phone, Smartphone and portable gaming systems |