
क्या आप जानना चाहते है ऐसे बढ़िया कार वैक्यूम क्लीनर के बारे में, जो है तो बड़े ब्रांड के उत्पाद लेकिन बिक रहें है बहुत ही कम कीमत में? जी हा, इस आलेख में गैजेट्स शिक्षा टीम विस्तार से बताएंगी ऐसे बढ़िया कार वैक्यूम क्लीनर के बारे में, जिसे आप खरीद सकते है 1500 रुपए से कम कीमत में। यहाँ सुझाये गए कार वैक्यूम क्लीनर बढ़िया खासियतों के साथ आते है। उनकी बनावट मजबूत है। गाड़ी के कोने-कोने से धूल कण और गन्दगी हटाने के लिए जरुरी एक्सेसरीज साथ में आते है।
► रेस्क्यू-टेक कार वैक्यूम क्लीनर {RSQ-CV101}
जब बहुत सारे विकल्प सामने हो तो ऐसे ब्रांड के उत्पाद को ज्यादा महत्त्व देना चाहिए जो सिर्फ एक तरह के उत्पाद बनाती है। रेस्क्यू-टेक ऐसे ही एक भारतीय ब्रांड है जो सिर्फ पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर और कार वॉशर बनाती है। इसी ब्रांड का कार वैक्यूम क्लीनर मॉडल RSQ-CV101 अभी खूब पसंद किये जा रहें है। इसकी अभी की बाजार मूल्य है सिर्फ 1499 रुपए। तो क्या यह वैक्यूम क्लीनर सच में बढ़िया है? आईये जानते है।
कार वैक्यूम क्लीनर में एक्सेसरीज का बड़ा महत्त्व है। ज्यादा तरह के एक्सेसरीज — एक वैक्यूम क्लीनर को ज्यादा सक्षम बनाते है गाड़ी के हर भाग की हर तरह से सफाई के लिए। रेस्क्यू-टेक ब्रांड ने सिर्फ दो एक्सेसरीज दिए है इस वैक्यूम क्लीनर के साथ। एक तरलीय गन्दी को खींचने के लिए और दूसरा सूखे धूलकण और अन्य गन्दगी को समेटने के लिए। वस्तुतः यह काफी नहीं है। मेरे राय में एक्सेसरीज कम है इस वैक्यूम क्लीनर के साथ। लेकिन कंपनी के अनुसार दिए गए एक्सेसरीज काफी है हर तरह की गन्दगी को कार के अंदर से हटाने के लिए।
यह कार वैक्यूम क्लीनर बहुउपयोगी है। यह ड्राई और वेट वैक्यूम क्लीनिंग कर सकता है। धूल कण, बालू, पालतू जानवरों के बाल, सिगरेट का राख, पानी आदि की सफाई मिनटों में कर सकता है।
एक्सेसरीज के साथ दूसरा महत्त्वपूर्ण चीज एक वैक्यूम क्लीनर में होता है उसका सक्शन कैपेसिटी यानि की वायु दबाब से खींचने की क्षमता। सक्शन क्षमता तो इस भारतीय ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर का दमदार है। सबकुछ आसानी से खींच लेता है। अगर गाड़ी के अंदर बच्चे ने पानी गिरा दिया है वह भी यह खींच सकता है। जितने सक्शन पावर की अपेक्षा थी मुझे उतना मिला। उसका असर भी दिखता है इसके इस्तेमाल के दौरान।
→ बढ़िया बनावट और आकर्षक डिज़ाइन
बनावट और रंग-रूप तो मैं दस में दस दूँगा। कंपनी के अनुसार, इस वैक्यूम क्लीनर के आकर्षक बनावट का राज है इसका इटैलियन डिज़ाइन। देखते ही दिल करता है कि एक बार इस्तेमाल किया जाये। रेस्क्यू-टेक ब्रांड ने डिज़ाइन में मामले में कमाल किया है। यह तो मानना पड़ेगा।
इन सब के साथ सोने पे सुहागा है दो साल की वारंटी। बहुत ही कम कंपनी दो साल की वार्रन्टी देती है एक पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर। दो साल वार्रन्टी का एक मायने यह भी है कि उत्पाद की गुणवत्ता बढ़िया है। कंपनी का टोल-फ्री नंबर भी है।
कुल मिला के भारतीय ब्रांड रेस्क्यू-टेक का यह सस्ता कार वैक्यूम क्लीनर, वर्तमान के कीमत के अनुसार सचमुच में काफी सस्ता है। इसका आकर-प्रकार, डिज़ाइन, खासियतें, सक्शन क्षमता, और चौबीस महीने वारंटी को एक साथ जोड़ के देखे तो काफी सस्ता मिल रहा है। बेझिझक खरीदिये इस बढ़िया पोर्टेबल कार वैक्यूम क्लीनर। अगर सही से इस्तेमाल करेंगे तो वर्षों चलेगा।
Price | 1499 Rupees |
Feature | Dry & Wet Vacuum Cleaner | Noise Less than 75 dB | Suction Capacity: 4300PA – 4500PA | Removable & Washable Nano Filter |
Weight | 1.5-Kg |
Power | 12V DC |
Accessories | Car Vacuum Cleaner | Liquid Suction Attachment | Crevice/Dust Suction Attachment | Instruction Manual |
Warranty | 24 Months | ResQTech Customer Support 1800-233-7377 |