भारतीय बाजार में सबसे बढ़िया बोट हेडफोन्स 1000 से 2200 रुपए तक के कीमत में Headphone by Amar - February 3, 2018February 5, 20180 Read this article in English at boAt Headphones Review – Best Boat Headphones in the Market. हाल के दिनों में बेहतरीन स्टाइलिश और टिकाऊ हैडफ़ोन एवं ईरफ़ोन ब्रांड के तौर पर, देसी ब्रांड बोट ( boAt ) ने काफी कामयावी पायी है। अमेज़न हो या फिर फ्लिपकार्ट आज बोट के ईरफ़ोन एवं हैडफ़ोन बिक्री के मामले में पहले स्थान पर है। इसीलिए गैजेट्स शिक्षा के फोल्लोवेर्स के आग्रह पर एक सीरीज की शुरुवात की गई है जिसमें बोट के बेहरीन हेडफोन, ईरफ़ोन, पावर केबल, ब्लूटूथ स्पीकर के सही रिव्यु, उसके क्या खास खासियतें है और क्या सही में वो एक सही विकल्प है उसके बिक्री मूल्य के अनुसार आदि सब बताया जायेगा। इस श्रंखला में एक रिव्यु लेख पहले ही इस वेबसाइट पर प्रकाशित हो चूका है। गैजेट्स शिक्षा पर, बोट के बेहतरीन ईरफ़ोन पर आधारित उस रिव्यु लेख को यहाँ पढ़ सकते है – Best Boat Sports Wireless Headset and Nirvanaa Earphones. इस लेख के लिए मुख्य विषय है सबसे बढ़िया बोट हैडफ़ोन भारतीय बाजार में। वैसे तो बोट ने बहुत सारे हैडफ़ोन पिछले कुछ सालों में उतरे है बाजार में। उनमें से कुछ बीसेक अच्छे है जो लोगों को पसंद आये है। इस रिव्यु लेख में लेकिन गैजेट्स शिक्षा टीम ने सिर्फ चार का चुनाव किया। ये चारों उस बीसेक में सबसे उत्तम है। चाहे बात हो फीचर्स की, आवाज गुणवत्ता की, कण्ट्रोल फीचर्स की, या फिर डिज़ाइन की – ये चारों आज सबसे अच्छे बोट हैडफ़ोन है भारतीय बाजार में। ये चारो हैडफ़ोन 1000 से 2200 के मूल्य वर्ग में आते है। इस में सबसे कम कीमत वाले हैडफ़ोन का मूल्य 1000 रुपया है वही सबसे महंगे का कीमत 2200 रुपया के आस पास है। इस प्रकार मैं कह सकता हु कि अगर आप 2500 रुपया से कम कीमत में सबसे बढ़िया हैडफ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो – आप सही जगह पर है और एक सही लेख को पढ़ रहे है। चलिए मैं शुरू में ही बता देता हु की वो चारों निर्णीत बोट हैडफ़ोन कौन – कौन से है। पहला है बोट रॉकरज 600, और इसकी अभी की कीमत है करीब 2100 रुपए। इसके विकल्प के तौर पर दूसरा बोट हैडफ़ोन है रॉकरज 510, जिसकी कीमत करीब 1900 रुपए, केबल 200 रुपए कम। इन दोनों में कौन सबसे बढ़िया है – ये जानने के लिए पूरा लेख पढिए। सिर्फ कीमत के आधार पर निर्णय नहीं कर सकते की बोट रॉकरज 600 खरीदना चाहिए या फिर रॉकरज 510। बाकि के दो हैडफ़ोन है रॉकरज 400 और बास हेड्स 900। बोट रॉकरज 400, अमॉज़न के ब्लूटूथ हैडफ़ोन के सह-भाग में पहले स्थान पर है। और चौथा और अंतिम हैडफ़ोन जिसे हमने बेहतरीन माना वो है बोट रॉकरज 900। यह एक वायर्ड हैडफ़ोन है। लेकिन 1000 रुपए में है यह एक कमाल का हैडफ़ोन। ये चारों सबसे बेहतरीन बोट हैडफ़ोन है – आज तक बोट के द्वारा उपलब्ध कराये गए सभी अच्छे हेडफोन्स में से। मेरे पास दो हैडफ़ोन और एक ईरफ़ोन है। ये तीनों फिलिप्स और जेबीएल उत्पाद है। लेकिन इस रिव्यु सीरीज पर काम करते वक्त मैं भी इस भारतीय ब्रांड बोट का फैन हो गया। बाजार में ऐसे बहुत ही कम हैडफ़ोन और ईरफ़ोन हैं जो एक सही कीमत में, एक लाजबाब बनावट में, एक टिकाऊ गुणवत्ता के साथ, और उन सभी खासियतों के उपलब्ध है जो चाहिए ही चाहिए। गैजेट्स शिक्षा पर बोट के उत्पाद को एक अलग स्थान देने का कुछ इसी तरह की वजहें है। ये कमाल की बात हुई – एक भारतीय कंपनी अगर कुछ ही सालों इतनी भरोसेमंद बन सकती है जिस स्थान को पाने में फिलिप्स और जेबीएल को सालों लग गए। ड्यूल मोड बोट रॉकरज 600 ब्लूटूथ हैडफ़ोन 2100 रुपए के कीमत में 2000 रुपए के कीमत में निश्चित ही यह बोट ब्लूटूथ हैडफ़ोन आज एक सबसे बढ़िया विकल्प है। इसमें कोई दो मत नहीं हो सकता। इसकी तुलना कीजिये बाजार में उपलब्ध अन्य हैडफ़ोन से जिसकी कीमत 2000 से 3000 रुपए के बीच है। यह बोट हैडफ़ोन हर तरह से अब्बल आएगा। चाहे बात हो इसके शानदार फीचर्स की, बिलकुल साफ आवाज की, एक आकर्षक रंग रूप की, या फिर इसकी टिकाऊ बनावट की। अपने वर्तमान कीमत में यह एक बिलकुल सही हैडफ़ोन है। जरूर खरीदिये इसे। इसको खरीदने का निर्णय बिलकुल सही होगा. Also Read : Philips Wireless Headphones Below 5000 Rupees चलिए शुरू करते है इस शानदार बोट हैडफ़ोन का रिव्यु इसके खासियतों की सूची से। इस हैडफ़ोन में एक माइक दिया गया है। इस तरह इस हैडफ़ोन का इस्तेमाल सिर्फ गाने सुनने के लिए ही नहीं, कालिंग के लिए भी किया जा सकता है। जबतक यह हैडफ़ोन एक स्मार्टफोन से जुड़ा है – तक कितनी बैटरी पावर बचा है ये आपको दिखता रहेगा। यह खासियत शायद ही किसी अन्य कम कीमत वाले हैडफ़ोन में आया है पहले कभी। घर में यदि डी जे सिस्टम है – तो जोड़िये इस हैडफ़ोन को उस डी जे सिस्टम में, बजाइये कोई ढिंचक ट्रैक, कीजिये आँख बंद – लिए मजा डी जे का – घर बैठे बैठे – वो भी तब जब आप अकेले है। इस हैडफ़ोन में सारी कण्ट्रोल के विकल्प एक तरफ के ईयरपेड पर दिया गया है जिसको चलना काफी आसान है। कितने आवाज में कब, कैसे, और साथ ही बीच बीच में कॉल को स्वीकारना आदि – सबकुछ संभव है हैडफ़ोन के कण्ट्रोल पैनल से। आप को बार बार स्मार्टफोन या फिर जिस भी सिस्टम से इस हैडफ़ोन जुड़ा है – के तरफ रुख करने की जरूर नहीं है। मानना पड़ेगा की बोट इस हैडफ़ोन को काफी मजबूत बनावट दी है , जो की बहुत आकर्षक भी है। परिणामतः यह शानदार हैडफ़ोन आज लोगों खूब लुभा रहा है। बनावट और रंग-रूप इस बोट हैडफ़ोन जैसा की मैं पहले बता चुका हु कि बोट हैडफ़ोन के अच्छी गुणवत्ता के कारण ही बोट उत्पाद पर रिव्यु लेख के इस श्रंखला की शुरवात की गई है। तब इस बेहरतीन हैडफ़ोन में एक शानदार रंग-रुप हो तो यह आश्चर्य का विषय नहीं होना चाहिए। एक हैडफ़ोन के हेडबैंड की लचीलापन और इयरपैड की गुणवत्ता दो मुख्य चीजें है जो यह तय करती है कि इसपर कुछ भी सुनना कितना सुखदायी होगा। बोट रॉकरज 600 के हेडबैंड की गुणवत्त बिलकुल उचतम स्तर की है। न तो वो बहुत कड़ा है – की कान ही दुखने लगे सिर्फ आधे घंटे के इस्तेमाल में – नहीं वो इतना कमजोर है की ज्योंही आप ने सर नीचे किया वो सरक के नीचे गिर जाए। अब अगला सवाल ये है कितने महीनें तक यह बोट हैडफ़ोन टिकेगा। अब ये तो गैजेट्स शिक्षा टीम के लिए संभव नहीं की हरेक उत्पाद को साल दो साल इस्तेमाल करें फिर आपको बताये की कब तक वह टिकेगा। इसीलिए जो लोग इस हैडफ़ोन का इस्तेमाल कर रहें उनके कथन के आधार पर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि क्या अच्छी गुणवत्ता है इस हैडफ़ोन में। अभी जो भी सुना, पढ़ा इस बोट हैडफ़ोन के बारे में – उसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि रॉकरज 600 हैडफ़ोन गुणवत्ता के मामले में एक कमाल का हैडफ़ोन है। इसे अगर 365 दिन भी लगातार इस्तेमाल किए जाए, तो भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा इसमें। इस प्रकार यह मान ही लीजिये की बोट रॉकरज 600 सालों साल चलने वाला हैडफ़ोन है। कितना बैटरी बैकअप है इस बोट हैडफ़ोन में ? ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर करीब आठ घंटे तक इस बोट हैडफ़ोन का इस्तेमाल हो सकता है। हकीकत भी कुछ वैसा ही है। कम से कम सात से साढ़े सात घंटे का बैकअप जरूर मिलता है। साथ ही इसी तरह का बैकअप कम से कम तो साल भर तक तो जरूर मिलता है। उसके बाद बैटरी चूकि कमजोर हो जाती है तो बैकउप में थोड़ी गिरावट आनी शुरू होती है – इस हैडफ़ोन को इस्तेमाल करने वालों के कथानुसार। इस हैडफ़ोन का बैटरी बदला जा सकता है। बस आपको नजदीक के बोट सर्विस केंद्र पहुँच के नया बैटरी डलवा लेना है। बोट ने रॉकरज 600 हैडफ़ोन मॉडल को दो रंग में उतारा है। वैसे तो दोनों में समान खासियतें है लेकिन ब्लैक कलर वाले मॉडल में 300-mAh बैटरी है वही ब्राउन कलर वाले मॉडल में 450-mAh बैटरी। इसीलिए ब्राउन मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादे है और आपको खरीदना भी यही मॉडल चाहिए। एक ब्लूटूथ हैडफ़ोन में एक शक्तिशाली बैटरी हमेशा स्वागतयोग्य है। क्योंकि किसी भी ब्लूथ हैडफ़ोन में – बैटरी काफी तेजी से ख़त्म होती है ऐसे में एक कमजोर बैटरी हमेशा मजा किरकिरा करते है। निष्कर्ष : यही ब्लूटूथ हैडफ़ोन क्यों खरीदना चाहिए उसका – पहला सबसे बड़ा कारण तो है इसका ड्यूल मोड कनेक्टिविटी फीचर। यह सचमुच में कमाल है। मैंने गैजेट्स शिक्षा के बहुत सारे हैडफ़ोन ईरफ़ोन प्रोजेक्ट पर काम किये है। याद नहीं आ रहा की किसी भी दो, ढ़य हजार के हैडफ़ोन में ब्लूटूथ के आलावे वायर्ड कनेक्टिविटी विकल्प भी है। खोजिये बाजार में, देखिए फिलिप्स, सोनी, जेबीएल हैडफ़ोन रेंज, या तो हैडफ़ोन में ब्लूटूथ है या फिर वायर कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है एक म्यूजिक सिस्टम से जोड़ने के लिए। ब्लूटूथ के साथ वायर कनेक्टिविटी के बहुत फायदे है। जब आप सिस्टम के नजदीक है तो फिर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के द्वारा बेकार बैटरी को व्यर्थ करने से क्या फयदा। Also Read : 5 Latest Premium Headphones in India for Music Loversबोट रॉकरज 600 हैडफ़ोन, बाजार में उपलब्ध लगभग सभी स्मार्टफोन और मोबाइल फ़ोन के साथ जुड़ सकता है। अतः आपका जो भी स्मार्टफोन मॉडल है और वह जिसभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता हो, यह हैडफ़ोन बढ़िया काम करेगा। कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम चाहे वो हो एंड्राइड, विंडोज, एप्पल आईओएस या फिर कोई कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम यह बोट हैडफ़ोन जरूर काम करेगा। अकसर लोग एक खास स्पोर्ट्स हैडफ़ोन या ईरफ़ोन – भी खरीदते है व्यायाम के दौरान पसंद के कोई चीज सुनाने के लिए। वैसे तो बोट रॉकरज 600 हैडफ़ोन थोड़ा वजनी है लेकिन इसकी बनावट कुछ ऐसी है की इसे बिना किसी मुश्किल के जिम में व्यायाम करते वक्त या फिर सुबह के दौड़ के दौरान पहन कर अच्छा संगीत सुन सकते। इससे आपका मन दिमान में अच्छी स्फूर्ति आयेगी और आप एक बार फिर से जिंदिगी की आपाधापी से जूझने के लिए तैयार हो जायेगे। अभी तक जो भी बातें कही गई बोट ब्लूटूथ हैडफ़ोन रॉकरज 600 के बारे में उसका सारांश यही है कि 2000 रुपए के कीमत में यह सबसे बढ़िया हैडफ़ोन है आज दिन में। क्या आप एक बढ़िया ब्लूटूथ हैडफ़ोन खोज रहें जिसमें सभी तरह के खूबियाँ है, गजब का BASS साउंड है, बनावट काफी आकर्षक एवं मजबूत है, जिसमें कॉल कर सकते है, उसे कण्ट्रोल के लिए खास बटन दिया हो – कहने का तात्पर्य ऐसा हैडफ़ोन जो एक में अनेक खूबियों वाला हो – तो बोट रॉकरज 600 से बढ़िया कुछ भी नहीं। Buy 2100 Rupee बोट रॉकरज 510 वायरलेस ब्लूटूथ हैडफ़ोन इस रिव्यु लेख को लिखते वक्त, जो मैं ऑनलइन देख रहा हूँ – बोट रॉकरज 600 और रॉकरज 510 के बाजार मूल्य में अंतर सिर्फ 200 रुपए ही है। तो सवाल ये है कि – जब दोनों हैडफ़ोन के कीमत काफी हद तक आसपास है – तो कौन सा खरीदना चाहिए। ये तो पक्की बात है कि बोट रॉकरज 600 हर मामले में बीस है रॉकरज 510 से. लेकिन यही बात रंग रूप के लिए भी नहीं कही जा सकती है। बोट रॉकरज 510 एक नए तरह के डिज़ाइन में आती है जो कॉलेज जाने वालों विधार्थियों के लिए बिलकुल उपयुक्त है। इस हैडफ़ोन का हिप-हॉप डिज़ाइन काफी पसंदीदा है। बोट के इस हैडफ़ोन में बाकि सभी खूबियाँ वही है जो कि बोट रॉकरज 600 में दिए गए है। उनमें से मेरी पसंदीदा है ड्यूल मोड कनेक्टिविटी। चाहे तो जोड़िये इसे ब्लूटूथ के द्वारा या फिर इस्तेमाल कीजिये AUX केबल का। ठीक बोट रॉकरज 600 के तरह, यह हैडफ़ोन भी जिम वर्कआउट के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रिव्यु लेख के शुरुवात में ही कहा गया है कि रॉकरज 600 एवं 510 दोंनो एक अब्बल दर्जे का हैडफ़ोन है लेकिन उसमें बीस है रॉकरज 600। अभी भी वही सत्य है। लेकिन जहाँतक रंगरूप और बनावट की बात है तरुण एवं युवा वर्ग को भाने वाला डिज़ाइन रॉकरज 510 के पास है। चाहे फ़िल्मी म्यूजिक सुनना हो या फिर ग़ज़ल और या तो क्लासिकल म्यूजिक सुनना हो या फिर कीर्तन, बोट के ये दोनों हैडफ़ोन बहुत सही है, उत्तम विकल्प है। मूवी देखने के लिए न सिर्फ ये दोनों बल्कि बोट के चारों हैडफ़ोन आले दर्जे का है। Buy 1800 Rupee बोट रॉकरज 400 ऑन-इयर ब्लूटूथ हैडफ़ोन वॉयरलेस आज के दिन बोट रॉकरज 400 हैडफ़ोन अमेज़न पर एक नंबर वन ब्लूटूथ हैडफ़ोन है। अमेज़न पर हजारों ब्लूटूथ हैडफ़ोन बिक रहे है। लेकिन उनमें से नंबर वन है बोट का यह ब्लूटूथ हैडफ़ोन। इसकी कीमत है सिर्फ 1500 रुपए। इसके आलावे इस हैडफ़ोन को इस्तेमाल करने वाले ने दिए है इसे कम से कम चार से पांच स्टार. यह सचमुच में कमाल है। यह भी आपको नहीं भूलना चाहिए की बोट एक भारतीय ब्रांड है। Also Read : Ultra Premium Headphones For Indian Music Fansजहाँ तक प्रमुख खूबियों की बात करे तो इस हैडफ़ोन में भी बोट ने वही कमाल के फीचर्स दिए है जो कि रॉकरज 600 और रॉकरज 510 में देखने को मिलता है। यह भी एक ड्यूल मोड हैडफ़ोन है। लेकिन रंगरूप और बनावट में यह 1500 रुपए का हैडफ़ोन बस ठीकठाक ही है। हम जिस कमाल के डिज़ाइन की बात अभी तक करते रहें है वो देखने को नहीं मिलता इस मॉडल पर। वस्तुतः यह कुछ-कुछ वही फिलिप्स जेबीएल हैडफ़ोन के तरह दिखता है। अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों यह हैडफ़ोन आम लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। मूलतः इसके जो फीचर्स हो वो आमतौर पर किसी भी 1500 रुपए के ब्रांडेड हैडफ़ोन में देखने को नहीं मिलता। यह हैडफ़ोन बहुत सफाई से जोरदार ऑडियो पैदा कर सकता है, इसमें BASS साउंड बहुत साफ़ है, दमदार है और बिलकुल संतुलित भी। अनन्तः मैं यही कहूंगा की बोट ने एक ऐसा हैडफ़ोन प्रस्तुत किया जिसमें खासियतें तो एक प्रीमियम हैडफ़ोन की है लेकिन कीमत वही – जो आम लोग अदा कर सकते है। क्या-क्या खुबियाँ है इस बोट वायरलेस हैडफ़ोन ? जानदार BASS के साथ संतुलित एचडी साउंड आउटपुट नॉइज़ कैंसलेशन ड्यूल मोड़ : ब्लूटूथ एवं AUX शक्तिशाली बैटरी – लगभग आठ घंटे का बैटरी बैकअप निष्कर्ष : 1500 रुपया में उपलब्ध सभी विकल्पों में से, बोट रॉकरज 400, एक शक्तिशाली 40-mm ड्राइवर के साथ और पूर्व कथित खूबियों के कारण निश्चित ही एक सर्वोत्तम हैडफ़ोन है। लेकिन इसके डिज़ाइन में कोई खास आकर्षण नहीं है। दिखने में यह एक आम सा फिलिप्स और जेबीएल हैडफ़ोन जो हजार, पंद्रह सो के कीमत में बाजार में उपलब्ध है – की तरह है। लेकिन हाँ, साउंड क्वालिटी इस बजट ब्लूटूथ हैडफ़ोन का जबरदस्त है। जोरदार BASS के साथ आवाज का जो एक संतुलन होना चाहिए वो सचमुच में कमाल है। साउंड स्पष्टता ऊँचे और नीचे के वैल्यू स्तर पर बिलकुल सही है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है। फिर भी यह बोट के रॉकरज 600 और रॉकरज 510 से कमतर ही है। इसलिए मेरी राय ये है कि आपना बजट बढाईये और बोट के सबसे बढिये हैडफ़ोन – जो कि सचमुच में है – उसको खरीदिये। Buy 1500 Rupees बोट बॉसहेड्स 900 – वायरलेस हैडफ़ोन माइक वॉल्यूम कण्ट्रोल और माइक के साथ हजार रुपए में यह बोट हैडफ़ोन अभी काफी डिमांड में है। इसका कारण है इस का बेहतरीन उच्च गुणवत्ता वाला बनावट। साथ ही इसके फीचर्स। मूलतः बोट, आपने सभी हैडफ़ोन पर कुछ ख़ास फीचर्स जरूर देते है। जैसे की कालिंग फीचर्स। इन लाइन माइक और हैडफ़ोन कण्ट्रोल की सुविधा। इसमें भी 40-mm का दमदार ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है उस कारण से यह जोरदार लेकिन संतुलित आवाज पैदा कर साथ है। जहाँ तक BASS की बात है बोट के सभी हैडफ़ोन और ईरफ़ोन कमाल के होते है। अगर आप हजार रुपए का कोई फिलिप्स और जेबीएल हैडफ़ोन देख रहे है तो ये जरुरी नहीं की उसमें कालिंग की सुविधा हो ही। लेकिन बोट के सभी ईरफ़ोन और हैडफ़ोन में कालिंग के फीचर्स जरूर होते है। प्रमुख खूबियाँ इस हैडफ़ोन का कुछ इस तरह है। वजन इस हैडफ़ोन का बहुत ज्यादा नहीं है। Tangle-फ्री वायर सभी बोट हैडफ़ोन होती है इस में भी है। इसकी बनावट इतनी शानदार है कि ये वर्षो तक चलेगा अगर ढंग से इस्तेमाल नहीं भी किया गया तो भी। 1000 रुपए में यह बोट हैडफ़ोन जो कि एक वायर्ड हैडफ़ोन मुझे तो बहुत पसंद आया। Buy 1000 Rupees इस लेख का निष्कर्ष : इस लेख से कुल निचोड़ यही निकलता है कि बोट रॉकरज 600 सबसे बढ़िया हैडफ़ोन है ढ़य हजार तक के बजट में। साथ ही ये सर्वोत्तम है आज उपलब्ध सभी बोट हैडफ़ोन में से। बोट रॉकरज 510 हैडफ़ोन में प्रस्तावित करूँगा कॉलेज जाने वाले तरुण और युवा वर्ग के लिए। बोट रॉकरज 400 सचमुच में एक कमाल का हैडफ़ोन है और 1500 रुपए के कीमत के बाबजूद इतनी सारी खूबियाँ विस्मित करती है। लेकिन इसका डिज़ाइन मुझे पसंद नहीं आया। और अंत में बोट रॉकरज 900, हजार रुपए तक के बजट में अभी सबसे बढ़िया वायर्ड हैडफ़ोन है।