बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण एयर प्यूरीफायर की जरुरत अब छोटे-छोटे शहरों में भी होने लगी है। इस वेबसाइट को हर हफ्ते कई अनुरोध मिल रहें है अच्छे एयर प्यूरीफायर की समीक्षा के लिए। इसी को ध्यान में रखते हुए, गैजेट्स शिक्षा टीम लेकर आयी है यह लेख, जिसमें बताया जायेगा बेस्ट एयर प्यूरीफायर जो अभी सबसे बढ़िया विकल्प है 10000 से 12000 रुपए के कीमत वर्ग में।

हैदराबाद फ़िश ट्रीटमेंट: अगर आप एक एयर प्यूरीफायर इसीलिए खरीदना चाहते है क्योंकि आपके परिवार में कोई अस्थमा का मरीज है, तो मेरी सलाह होगी की एक बार हैदराबाद फ़िश ट्रीटमेंट जरूर ले। आप ऑनलाइन सर्च कीजिये, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। साल में एक बार, लगातार 24 घंटे तक, लाखों लोगों को अस्थमा का दवाई बाटती है Bathini Goud Brothers.

दवाई को एक जिन्दा छोटी मछली के मुँह में रख कर, मरीज को निगला होता है। मैं ऐसे बहुत लोगों को जनता हूँ जिन्होंने शुरुवात में इस तरह के इलाज को नाकारा और अपोलो जैसे बड़े हॉस्पिटल में लाखों बर्बाद किये। जब ठीक नहीं हुवा और परेशानी ज्यादा  बढ़ गयी तो थक कर हैदराबाद फ़िश ट्रीटमेंट लिया। तीन बार, साल में एक बार, फिश ट्रीटमेंट लेने के बाद वे पूरी तरह से स्वाथ्य हो गए। आधुनिकता के चक्कर में हमारे अमूल्य, प्राचीन आयुर्वेद को नहीं नकारना चाहिए।

वैसे यह जानकारी सीधे तौर पर एयर प्यूरीफायर समीक्षा से नहीं जुड़ा है। लेकिन मुझे लगा की यह बहुमूल्य जानकारी आपके के लिए उपयोगी हो सकता है क्योंकि ज्यादातर परिवार जो एयर प्यूरीफायर खरीदते है, उनके घर में अस्थमा का मरीज जरूर होता होता है। गैजेट्स शिक्षा वेबसाइट पर हमारी कोशिश यही होती है कि आप तक पूरी और सटीक जानकारी पहुंचे। अगर विकल्प मौजूद है तो वह भी बताया जाये।

► JSB Air Purifier with Humidifier

जेएसबी एक जानी-मानी कंपनी है जो स्वास्थ्य सबंधी गैजेट्स और जरुरी चीजें बनाती है। इस कंपनी के फुट मसाजर की समीक्षा की गई है इस वेबसाइट, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। एयर प्यूरीफायर बनाने में भी जेएसबी एक अब्बल ब्रांड है भारतीय बाजार में। इस ब्रांड ने एयर प्यूरीफायर के चार बढ़िया मॉडल अभी तक बाजार में उतारे है। चारों एयर प्यूरीफायर मॉडल की बनावट एक सा है। लेकिन कीमत के अनुसार उसमें खासियतें भी अलग-अलग है।  साथ ही उसका कवरेज एरिया भी, यानी की वह कितने बड़े क्षेत्र के हवा को शुद्ध कर सकता है।

JSB Air Purifier in 12000 Rupees

चारों मॉडल में से सबसे बढ़िया, सही कीमत में दो मॉडल है JSB HF122 और JSB HF123. दोनों में से कोई एक खरीद सकते है जिसका फीचर आपके जरुरत के अनुसार सही है और कीमत भी। JSB HF122 एयर प्यूरीफायर मॉडल में में वही सब खासियत है जो JSB HF123 एयर प्यूरीफायर में है। लेकिन JSB HF123 में मच्छर से छुटकारा पाने की भी सुविधा भी दी गई है। लेकिन इसका कवरेज एरिया कम है। मेरे राय के अनुसार दोनों मॉडल में बेस्ट है JSB HF122. क्योंकि इस मॉडल में भी  मच्छर से छुटकारा पाने की सुविधा शामिल किया जा सकता है। अतः इस लेख में विस्तार से समीक्षा की जाएगी JSB HF122 एयर प्यूरीफायर मॉडल का। इसकी कीमत है 12000 रुपए। यह एयर प्यूरीफायर समीक्षा लेख में सिर्फ ऐसे एयर प्यूरीफायर को शामिल किया गया है जिसकी कीमत 12000 रुपए से कम है।

→ एयर प्यूरिफिकेशन तकनीक और दिए गए फ़िल्टर

JSB HF122 एयर प्यूरीफायर मशीन करीब 430 sq. फ़ीट एरिया के हवा को शुद्ध बनाये रख सकता है। इतना बड़ा कवरेज एरिया बहुत ही कम एयर प्यूरीफायर का होता है। हवा को शुद्ध बनाने के लिए इस जेएसबी एयर प्यूरीफायर में है छे-स्तरीय प्यूरीफायर प्रोसेस। जिसमें शामिल है आयनाजोर और यूवी रे फ़िल्टर भी जिसके द्वारा हवा में मौजूद हानिकारक बेक्टेरिआ, जर्म्स, और वायरस को मारा जाता है। वहीं हवा से धूलकण, बदबू, धुँवा, गैस को बाहर कर, हवा को तरोताज़ा बनाती है एक्टिव कार्बन और हेपा फ़िल्टर। इसमें दिए गए हुमिडिफायर, जिसका काम हवा से शुष्कता को कम करना है, को अगर जरुरत नहीं है तो बंद किया जा सकता है।

कंपनी के अनुसार इस प्यूरीफायर के हेपा फ़िल्टर को साल – डेढ़ साल में एक बार बदलना होता है। वस्तुतः एयर प्यूरीफायर में धूलकण — हवा से छनने के बाद फ़िल्टर पर चिपके रहते है। बहुत सारे एयर पूरिफिएर में स्टील के प्री-फ़िल्टर होते है ताकि वास्तविक फ़िल्टर सिस्टम से पहले की धूलकण के बड़े कण को छान लिया जाये। स्टील फ़िल्टर को निकल कर पानी से धोया जा सकता है। इस तरह की व्यवस्था से, वास्तविक फ़िल्टर सिस्टम जिसका काम PM2.5 तक के छोटे कण को हवा से छानना है, उसकी लाइफ बढ़ जाती है। ऐसे एयर प्यूरीफायर महंगे होते है और हनीवेल फिलिप्स जैसे ब्रांड बनाती है। लेकिन कमाल की बात यह है कि जेएसबी ब्रांड ने इस सस्ते एयर प्यूरीफायर मशीन में भी — धोया जाने वाल प्री-फ़िल्टर दिया है।

JSB Air Purifier 6-Stage Air Purification Process

6-Stage Air Purification Process
Stage Filter Work Life Cost
Stage-1 Cold Catalyst Removes Allergens & Antigens NA 2000
Stage-2 Activated Carbon Absorbs Chemical compounds in air NA 2000
Stage-3 Anti-Bacterial Filters Bacteria, Germs, Bad Elements NA 2000
Stage-4 HEPA Removes smoke, pollen, pet dander, dust mites, and 0.1-micron particulates from air 12-18 m 2000
Stage-5 UV Kills bacteria through UV rays NA 2500
Stage-6 Ionizer Using negatively charged ions and through that attracts positively charged dust, bacteria, virus, and smoke NA 2000

 

→ तो क्या यह जेएसबी एयर प्यूरीफायर खरीदना चाहिए?

जैसे की मैंने कहा है जेएसबी एक बढ़िया ब्रांड है स्वाथ्य से जुड़े गैजेट्स के लिए। इसके उत्पाद की बनावट बढ़िया होती है। अब बात आती है इस एयर प्यूरीफायर की।  JSB HF122 एयर प्यूरीफायर में बढ़िया फीचर है और इसका रख रखाव भी कम खर्चीला है। इस कारण यह एक बढ़िया विकल्प है 12000 रुपए से कम कीमत में। एक एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल में सुविधाजनक हो, उसके लिए जरुरी सभी खासियतें इस एयर प्यूरीफायर  में दिया गया है। इस जेएसबी एयर प्यूरीफायर में है टाइमर, एलईडी इंडिकेटर एयर क्वालिटी के लिए, और इसके साथ रिमोट कण्ट्रोल भी है। फ़िल्टर का लाइफ क्या है, उसे कब बदलना है, और उसको बदलने का खर्च क्या है, यह सब मैं ऊपर बता चूका हूँ।

मशीन ऑन करेंगे तो LED इंडिकेटर के द्वारा कमरे के हवा की गुणवत्ता बताया जायेगा। करीब-करीब 10 मिनट लगेंगे हवा में फर्क महसूस होने में। और जो खास बात मुझे पसंद आयी — यह जेएसबी एयर प्यूरीफायर आवाज भी कम करता है चलने के दौरान। इसके आलावे इस एयर प्यूरीफायर का बिजली खपत भी कम है, सिर्फ 65-वाट, लगभत उतना ही जितना आपका बिग स्क्रीन एलईडी टीवी करता है। टाइमर का इस्तेमाल कर आप सेट कर सकते है कि कितने देर चलने के बाद इस एयर प्यूरीफायर को खुद ही बंद हो जाना है। वैसे इसमें ऑटो और स्लीप मोड भी है। साथ ही सुरक्षा के लिए जरुरी उपाय भी दिए गए है जिसमें शामिल है सेंसर मॉनिटरिंग भी।

कुल मिला के JSB HF122 एक बढ़िया, और कम खर्चीला एयर प्यूरीफायर है। इसमें वो सबकुछ है जो शुद्ध हवा में साँस मुमकिन बनाता है। और इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसे एक कमतर विकल्प बनाता है। आप खरीद सकते है यह बढ़िया एयर प्यूरीफायर पुरे विश्वास के साथ। यह अभी 12000 रुपए से कम कीमत में सबसे बढ़िया एयर प्यूरीफायर है।

Best Air Purifier for Home below 12000 Rs (हिंदी में) | JSB HF122

Price 11999 Rupees
Purification 6-Stage | HEPA Filter | Ionizer | UV Sterilization | Active Carbon
Area 430 sq. ft. / 40 sq. mtr
CADR (Clean Air Delivery Rate): 230 m3/hr.
Features Silent Operation | Low Running Cost | Timer | Remote Control | Auto Mode | Sleep Mode | Air Quality Indicator | Odor sensor | Optional Humidifier | Humidifier Sensor | Mosquito Repellent Can be added
Power Air Purifier: 65-Watt | Humidifier: 35-Watt
Warranty 12 Months | JBS Customer Care: 8010402110